image: Truck hit school going girl in Almora

उत्तराखंड: स्कूल जा रही बच्ची को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत..इलाके में तनाव का माहौल

अल्मोड़ा के लमगड़ा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रही बच्ची को रौंद दिया। इलाके में तनाव का माहौल है।
Aug 22 2022 2:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

अल्मोड़ा से आज सुबह सुबह एक दुखद खबर सामने आई।

Truck hit school girl in Almora

यहां एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल जा रही एक मासूम बच्ची को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची की मौके पर मौत हो गई। ये पूरा मामला अल्मोड़ा के लमगड़ा थाना के शहरफाटक क्षेत्र का है। ये घटना आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे की बताई जा रही है। एक बच्ची और उसका भाई स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान शहरफाटक बाजार से पहले डाकघर के पास तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर भयंकर तनाव हो गया। गुस्साएं लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। ट्रक चालक को भी लोगों ने घेर लिया था। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को लोगों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। एसओ लमगड़ा जसविंदर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव कब्जे में ले लिया है। लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home