दाऊद इब्राहिम खल्लास...दिल का दौरा पड़ने से मौत...जानिए...क्या है सच ?
Apr 29 2017 4:22PM, Writer:मीत
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि देश का सबसे बड़ा दुश्मन दाऊद इब्राहिम अस्पताल में पड़ा है और आखिरी सांसें गिन रहा है। जी हां ये बड़ी खबर पाकिस्तान से भी मिल रही है। कई मीडिया चैनल्स में बार बार ये रिपोर्ट दिखाई जा रही है कि दाऊद अस्पताल में वेंटिलेटर पर पड़ा है। इस बीच खबर ये भी है कि दाऊद के राइट हैंड कहे जाने वाले छोटा शकील ने मीडिया को बताया है कि दाऊद एकदम फिट है। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो दाऊद के मरने तक की खबरें दिखाई गई थी। लेकिन हम आपको बताते हैं कि आखिर दाऊद के साथ हुआ क्या था। बताया जा रहा है कि दाऊद को ब्रेन ट्यूमर था। इस वजह से दाऊद का इलाज अस्पताल में चल रहा था। पाकिस्तान में अय्याशी भरी जिंदगी जी रहे दाऊद के लिए ये भी कहा जा रहा है कि वो तमाम तरह के बंधनों की वजह से टेंशन में आ गया था। इस वजह से उसे हार्ट अटैक की भी समस्या आ गई थी।
भले ही दाऊद का राइट हैंड छोटा शकील कह रहा हो कि दाऊद अब ठीक है, लेकिन ऐसा नहीं है। बताया जा रहा है कि दाऊद इस वक्त अस्पताल में अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। 22 अप्रैल को दाऊद के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था। आखिरी बात दाऊद को इस साल द19 अप्रैल को देखा गया था। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दाऊद अब अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें गिन रहा है। यहां तक कि पाकिस्तान के ही कुछ मीडिया चैनल्स बता रहे हैं कि इलाज के दौरान ही दाऊद की मौत भी हो चुकी है। आपको यहां ये बता दें कि भारत में दाऊद मोस्ट वॉन्टेड है। 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद वो देश से फरार हो गया था। मुंबई सीरियल ब्लास्ट बेहद ही भयानक था। इन धमाकों में तकरीबन 257 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा इन धमाकों में 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इन सबका मास्टरमाइंड दाऊद ही थी। बताया जा रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में रह रहा है।
इस तरह से वो यहीं से ही अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। पाकिस्तान की सरकार से दाऊद के अच्छे खासे कनेक्शन हैं। वो पाक में बैठकर फिरौती, हत्या, ड्रग तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। इसके साथ ही आपको बता दें कि सब कुछ जानने के बाद भी पाकिस्तान की सरकार दाऊद पर कार्रवाई नहीं करती है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि पाक की सरकार को दाऊद की डी कंपनी की तरप से भी फंडिंग की जाती है। अमेरिका ने दाऊद को ग्लोबल टैररिस्ट करार दिया है। भारत सरकार कई बार पाकिस्तान से दाऊद की मांग कर चुकी है। यहां तक कि पाकिस्तान को इस बारे में डॉजियर भी सौंपा गया है। लेकिन झूठा पाकिस्तान हमेशा ये ही कहता रहा है कि दाऊद उसके यहां नहीं है। यहां तक कि दाऊद और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद रिश्तेदार हैं। दाऊद की बेटी की शादी मियांदाद के बेटे से हो चुकी है। उसने अपने आपराधिक जीवन की शुरुआत मुंबई से की थी। वो मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला का खास शागिर्द रह चुका है।