उत्तराखंड: ओवरटेक करते वक्त टकराई तेज रफ्तार बुलेट, दो युवकों की मौके पर मौत
उत्तराखंड के गरमपानी में ओवरटेक करना पड़ा बुलेट सवार दो युवकों को भारी, हुई दर्दनाक मृत्य..पढ़िए पूरी खबर
Aug 25 2022 2:21PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड के नैनीताल से सड़क दुर्घटना की बुरी खबर सामने आ रही है।
Bullet collided with vehicle in Haldwani garampani
यहां पर गरमपानी में बुलेट सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बुलेट सवार दोनों युवक ओवरटेक करने की होड़ में थे और इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक हो गई। बता दें कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर बादली क्षेत्र में हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जा रहे दो बाइक सवार ओवरटेक के प्रयास में सामने से आ रहे एक वाहन से टकरा गए और हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जिसके बाद घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई। लोगों ने तुरंत ही पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को गरमपानी पहुंचाया और हाइवे पर यातायात सुचारु कराया जिसके बाद पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया।
मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्तियों की पहचान 39 वर्षीय ओंकार राठौर और 40 वर्षीय सलिक अहमद के रूप में हुई है जोकि बुधवार को हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ओवरटेक के प्रयास में विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के समय टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर दोनों और कई किलोमीटर लंबे वाहनों की कतार लग गई और उसके बाद आसपास के लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और पुलिस को मामले की सूचना दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी पहुंचाया और साथ में दोनों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।