image: Tahir Khan arrested in Uttarakhand Agniveer Recruitment

उत्तराखंड अग्निवीर भर्ती में अमित बनकर आया ताहिर खान, नासिर ने बनाए थे फर्जी दस्तावेज

Uttarakhand Agniveer bharti 2022 में ताहिर खान Tahir Khan नाम का एक लड़का अमित बनकर जा पहुंचा। जानिए कैसे हुआ खुलासा
Aug 26 2022 4:58PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

रानीखेत में हो रही अग्निवीर भर्ती में एक अभ्यर्थी ने अपना धर्म और नाम बदल कर फर्जी दस्तावेज जमा करवा दिए।

Tahir Khan arrested in Uttarakhand Agniveer bharti 2022

पुलिस ने अग्निवीर भर्ती के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोपित ताहिर खान समेत सीएससी सेंटर संचालक पर मुकदमा दर्ज कर दिया है है। 15 अगस्त को आरोपित ने कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार किए थे। बुलंदशहर निवासी ताहिर खान ने 15 अगस्त को अपणि सरकार पोर्टल से आनलाइन आवेदन किया था, जिसमें ताहिर ने राशन कार्ड, विद्युत बिल व आधार कार्ड को संलग्न किया था। इसी के आधार पर प्रमाणपत्र जारी हुए। जब गड़बड़ी सामने आई तो प्रमाणपत्रों जांच की गई। तब पता चला कि संलग्न दस्तावेज अमित नाम से कूटरचित कर अपलोड किए गए हैं। इसमें सीएससी संचालक नासिर ने भी हेराफेरी में साथ दिया। आनलाइन जांच में जो दस्तावेज अपलोड कराए गए थे उन्हीं के आधार पर प्रमाण पत्र जारी किए गए। आगे पढ़िए

पुलिस ने आरोपित सीएससी संचालक नासिर अली व बुलंदशहर के निवासी ताहिर खान के विरुद्ध कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, छल करने की धाराओं के तहत मुकदमा ठोका है। भारतीय सेना कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर (केआरसी) मुख्यालय में अग्निवीर सैनिक भर्ती में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवक के पकड़े जाने से मिलिट्री व पुलिस इंटेलिजेंस सतर्क हैं। अब इंटेलिजेंस इस बात की तस्दीक में जुट गई है कि कहीं फर्जी प्रमाण पत्रों से संदिग्ध युवा सेना का अंग न बन जाएं और भविष्य में देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश जारी है कि इसके पीछे देश विरोधी संगठनों का हाथ तो नहीं है, जो युवाओं के कंधों पर बंदूक रखकर देश की सुरक्षा को भेदने की साजिश रच रहे हों।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home