image: Pm narendra modi on triple talaq-0417

तीन तलाक पर पीएम मोदी का नया रुख... मुस्लिम समाज ने जमकर की तारीफ !

Apr 29 2017 8:13PM, Writer:Shantanu

तीन तलाक का मुद्दा लगातार चर्चा में है। तीन तलाक से पीड़ित महिलाएं सामने आ रही है। तीन तलाक को लेकर मोदी सरकार ने अपना रुख काफी पहले ही साफ कर दिया था। ये एक चुनावी मुद्दा भी बना था। यूपी में तीन तलाक के कारण ही बीजेपी को पहली बार मुस्लिम महिलाओं ने समर्थन दिया था। केंद्र के साथ साथ यूपी सरकार भी तीन तलाक को खत्म करने की बात कर रही है। अब नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि तीन तलाक को खत्म करने के लिए मुस्लिम समाज को खुद आगे आने की जरूरत है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। मोदी ने कहा कि समाज के हर वर्ग की महिलाओं को अपने विचार व्यक्त करनेका अधिकार है।

नरेंद्र मोदी ने राजा राम मोहन राय का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बाल विवाह को रोकने के लिए कितना काम काम किया है सभी जानते हैं। उनको उस समय समाज की कितनी आलोचना झेलनी पड़ी होगी। लेकिन वो अड़े रहे और माताओं, बहनों के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे। मोदी ने कहा कि तीन तलाक को लेकर जो बहस चल रही है इस से उम्मीद होती है कि देश में बदलाव आ रहा है। लोग गलत परंपराओं को तोड़ रहे हैं। आधुनिक व्यवस्थाओं को आत्मसात करते हैं। तीन तलाक को लेकर जिस तरह से महिलाएं सामने आ रही हैं वो एक संकेत है कि अब बदलाव के लिए वो तत्पर हैं। प्रधानमंत्री ने मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो आगे आएं। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ प्रबुद्ध लोग खड़े होंगे और आगे आएंगे।

मुस्लिम समाज की बेटियों पर जो गुजर रही है उनके साथ जो अन्याय हो रहा है उसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, इस तरह कभी न कभी रास्ता निकल आएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के प्रबुद्ध मुसलमान आगे बढ़कर दुनिया के मुसलमानों को रास्ता दिखाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमानों के अंदर वो ताकत है कि वो दुनिया को राह दिखा सकते हैं। ये इस मिट्टी की ताकत है। तीन तलाक जैसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से बयान दिया उस से कई संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने मुस्लिम समाज को भावनात्मक रूप से छूने की कोशिश करने के साथ याद दिलाया कि भारतीय मुसलमान दुनिया भर के मुसलमानों को राह दिखा सकते हैं। मुस्लिम समाज की तरफ से मोदी के इस बयान पर सकारात्मक रुख दिखाया जा रहा है। अभी तक किसी ने तीन तलाक को लेकर मोदी के इस बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की है। मतलब मुस्लिम समाज भी अब गंभीरता से इस पर विचार कर रहा है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home