image: Samsung launch galaxy j-3 prime in america-0417

सैमसंग ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन...कम कीमत में ऐसा फोन नहीं मिलेगा !

Apr 29 2017 8:13PM, Writer:मीत

सैमसंग ने बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को नाम दिया गया है सैमसंग गैलेक्सी जे-3 प्राइम। माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में ये स्मार्टफोन बिक्री के तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकता है। इसके साथ ही इस फोन की कई खूबियां हैं, जिनके बारे में आपका जानना बेहद जरूरी है। चलिए बिना देर किए हुए आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानकारी दे देते हैं। सबसे पहले आपको ये बता दें कि अभी इस फोन को सिर्फ अमेरिका में लॉन्च किया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस फोन को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। नया गैलक्सी J3 प्राइम ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करता है। अब बात इस फोन के डिस्प्ले की कर लेते हैं। बताया जा रहा है कि सैमसंग गैलक्सी J3 प्राइम में 5 इंच की HD डिस्प्ले फिट की गई है। इस डिस्प्ले का रेजॉलूशन 720 × 1280 पिक्सल बताया जा रहा है। माना जा सकता है कि इस फोन में पिक्सल फटने वाली समस्या नहीं आएगी।

इसके अलावा इस फोन में 1.4GHz क्वॉड कोर Exynos 7570 SoC प्रोसेसर फिट किया गया है। अब बात रैम की करते हैं। कहा जा रहा है कि इस फोन में 1.5 जीबी की रैम दी गई है। इसके अलावा इस फोन की इंटरनल मेमरी 16 जीबी की है। इस मेमरी को आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का बैक कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा का अपर्चर f/1.9 है। यानी 5 मेगापिक्सल होने के बाद भी ये शानदार तस्वीर खींच कर देता है। इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो गैलक्सी J3 प्राइम में 2600mAH की बैटरी लगाई गई है। इस स्मार्टफोन का वजन 148 ग्राम है। अब बात कनेक्टिविटी की कर लेते हैं। गैलक्सी J3 प्राइम में वाई-फाई 802.11ए,एसी,बी,जी,एन, यूसबी, एलटीई, जीपीएस और ब्लूटूथ 4.1 जैसी कनेक्टिविटी दी गई है। अब बात कीमत की कर लेते हैं।

बताया जा रहा है कि अमेरिका में इस स्मार्टफोन की कीमत 150 डॉलर है। यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से इसके दाम लगभग 9600 रुपये है। हालांकि भारत में ये बेस्ट स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। यहां आपको ये भी बता दें कि सैमसंग भारत में इससे पहले गैलक्सी J3 प्रो लॉन्च कर चुका है। तो कुल मिलाकर कहें तो ये शानदार स्मार्टफोन जल्द ही आपके सामने आने वाला है। कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में बाकी बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को भी काफी पीछे छोड़ सकता है। कह सकते हैं कि जल्द ही आपके स्मार्टफोन का एक्सपीरियंस बदल सकता है। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार इस स्मार्टफोन को जरूर ट्राई करें। देखना है कि आने वाले वक्त में इस फोन का क्या बोलबाला रहता है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home