image: haridwar railway road shivmurthy Laltaro bridge call girl arrest

देवभूमि की धर्मनगरी में रेड लाइट एरिया? यहां खुलेआम मर्दों को अश्लील इशारे करती हैं महिलाएं

धर्मनगरी हरिद्वार में रेलवे रोड शिवमूर्ति से लेकर ललतारौ पुल इलाका इस कदर बदनाम हो गया है कि रेड लाइट एरिया कहा जाने लगा है।
Aug 31 2022 8:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

रेड लाइट एरिया क्या होता है, ये तो आपको पता ही होगा लेकिन हमारा सवाल ये है कि क्या दवभूमि की धर्मनगरी में भी रेड लाइट एरिया बन गया है? खबर को ध्यान से पढ़िए

haridwar railway road call girl arrest

हरिद्वार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ महिलाएं हरिद्वार रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर आते जाते लोगो से अश्लील हरकतें कर रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो बात सच निकली। इन महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है। ये कोई पहला मामला नहीं है, जब यहां ऐसी हरकत हुई हो। इससे पहले भी कई बार ऐसी महिलाओ को इसी जगह से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धर्मनगरी हरिद्वार में रोजाना रेलवे रोड शिवमूर्ति से लेकर ललतारौ पुल हरिद्वार की सड़कें रेड लाइट एरिया से कम नजर नहीं आती हैं। यहां देर रात तक सड़क किनारे खड़ी युवतियां आते जाते लोगों को भद्दे इशारे करती हैं। क्या पुलिस का ध्यान इस तरफ नहीं जाता? आगे पढ़िए

हरिद्वार रेलवे स्टेशन और इसके आसपास का कुछ इलाका बीते कुछ समय से इस कदर बदनाम हो गया है कि इसे रेड लाइट एरिया कहा जाने लगा है। रेड लाइट एरिया कहने का कारण यह है कि यहां पर सड़क पर सुबह से ही युवतियां खड़ी होने लगती हैं, जो वहां से गुजरने वालों का ध्यान अपनी और खींचती हैं। युवतियां लोगों को अपने पास नहीं बुलाती बल्कि इनके रंग रूप को देख लोग खुद ही इनकी तरफ बढ़ जाते हैं। खबर है कि वेश्यावृत्ति से जुड़ी इन युवतियों के पास ग्राहकों के लिए कमरे की पूरी व्यवस्था होती है। खबर है कि एक बार ग्राहक से बात तय हुई तो ये सीधे श्रवण नाथ नगर के अधिकांश होटलों में पहुंच जाती हैं। रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर जिस जगह रोज शाम यह रेड लाइट एरिया बनता है उस से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस पिकेट मौजूद है। बस स्टैंड के एकदम बाहर पुलिस की तैनाती रहती है। सवाल ये ही है कि आखिर पुलिस कब कार्रवाई करेगी?


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home