उत्तराखंड: दुकान में मिला सिंगल यूज प्लास्टिक, DM ने व्यापारी पर लगाया 50000 जुर्माना
गोदाम में सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर जिलाधिकारी आशीष चौहान IAS Ashish Chauhan ने की सख्त कार्यवाही, व्यापारी पर लगा 50 हजार का जुर्माना
Sep 4 2022 4:50PM, Writer:कोमल नेगी
सरकार के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के ऊपर बैन लगाने के बावजूद भी कई व्यापारियों द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है और इसको स्टॉक किया जा रहा है।
Rs 50000 fine on trader in pithoragarh
उत्तराखंड की बात की जाए तो जहां पर भी कई दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है। कई जिलों में जिला अधिकारियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के ऊपर जुर्माना लगाया जा चुका है। मगर तमाम चेतावनियों के बाद भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक नहीं लगने के बाद पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान IAS Ashish Chauhan ने खुद कमान संभाल ली है। उन्होंने बाजार में कई दुकानों में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान एक दुकान और गोदाम में भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर उन्होंने व्यापारी पर 50 हजार जुर्माने की कार्रवाई की। दरअसल भारत में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित हो चुका है। इसके बावजूद भी पिथौरागढ़ में कई व्यापारी चोरी छुपे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं और उनको अपनी दुकानों के गोदानों में स्टॉक कर रख रहे हैं। आगे पढ़िए
इसकी शिकायत लगातार प्रशासन को मिल रही है। वहीं नगर पालिका ने पिछले दिनों नगर में चेकिंग अभियान चलाया था। कई व्यापारियों के चालान किए गए। इसके बावजूद सिंगल यूज प्लास्टिक की शत प्रतिशत रोकथाम नहीं हो सकी है। जिसके बाद जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जनपद को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने की कमान अपने हाथ में ले ली है। उन्होंने नगर के विभिन्न बाजारों में चेकिंग अभियान चलाया। पुराना बाजार क्षेत्र में एक व्यापारी की दुकान और गोदाम से भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया गया। व्यापारी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं बरामद पालीथिन जब्त कर ली गई है। जिलाधिकारी आशीष चौहान IAS Ashish Chauhan ने जिले के लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील करते हुए कहा है कि जो भी सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करता हुआ पकड़ा जाएगी तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।