UKSSSC के बाद उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती में धांधली, 2 दलाल गिरफ्तार..5-5 लाख में बांटे थे पेपर
UKSSSC paper leak के बाद Uttarakhand Forest Inspector Recruitment परीक्षा में भी STF का एक्शन, नकल करने पर दो दलाल हुए गिरफ्तार
Sep 6 2022 3:06PM, Writer:कोमल नेगी
UKSSSC paper leak यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक के बाद से एसटीएफ सक्रिय हो गई है और अब अन्य जितनी भर्तियों में भी घपलेबाजी की गई है उनपर गाज गिराने की तैयारी कर रही है।
Imitation in Uttarakhand Forest Inspector Recruitment
अब वन दरोगा भर्ती परीक्षा में भी एसटीएफ ने एक्शन लिया है और नकल करवाने वाले दो दलाल गिरफ्तार किए गए हैं। जी हां, यूकेएसएससी के बाद अब वन दरोगा भर्ती परीक्षा में भी स्पेशल टास्क फोर्स ( STF) का एक्शन देखने को मिला है। परीक्षा में नकल करने के आरोप में दो दलालों को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने अभ्यर्थियों से चार से पांच लाख रुपये लेकर परीक्षा केंद्रों पर नकल कराई थी। इस पूरे मामले में पुलिस की जांच लगातार जारी है। परीक्षा में नकल करने के आरोप पर दो अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर थाना देहरादून पर वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा को लेकर 04 सितंबर 22 को मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसकी परतें भी एसटीएफ ने खंगालनी शुरू कर दी है। आगे पढ़िए
इससे पहले यूकेएसएसएससी पेपर लीक UKSSSC paper leak मामले में एसटीएफ द्वारा 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती परीक्षा में प्रथम दृष्टया संदिग्ध पाए गए अभ्यर्थियों से एसटीएफ पूछताछ करनी शुरू कर दी गई थी। अभ्यर्थियों से प्रारंभिक पूछताछ से स्पष्ट हो गया है कि इस भर्ती परीक्षा के दौरान सुनियोजित तरीके से एक गिरोह द्वारा इस परीक्षा में अनुचित साधनों से अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल कराई गई है। जिसमें प्रशांत कुमार पुत्र बाबूराम उम्र 28 निवासी ग्राम खानपुर, हरिद्वार और रविंद्र सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह उम्र 27 निवासी वार्ड नं 11, लक्सरी, थाना लक्सर, हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी एसटीएफ ने बताया कि मामले में जांच जारी रहेगी और एसटीएफ मामले की तह तक जाएगी।