उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत..3 की हालत गंभीर
हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Sep 9 2022 2:01PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में सड़क हादसे रोकने के लिए तमाम अभियान चल रहे हैं, लेकिन इनका ज्यादा असर दिख नहीं रहा।
Car fell into deep gorge in Rishikesh Neer Gaddu
पहाड़ में हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें बेगुनाहों की जान जा रही है। ताजा मामला ऋषिकेश का है। जहां बदरीनाथ नेशनल हाईवे के पास तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मुनि की रेती में बदरीनाथ मार्ग स्थित नीर गड्डू के पास हुआ। जहां सवारियों से भरी ऑर्टिगा कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे। जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत कर 3 लोगों को गहरी खाई से निकाला। जिन्हें सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। पर्वतीय क्षेत्रों में खराब मौसम के दौरान जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। भूस्खलन की वजह से कई क्षेत्रों में ट्रैफिक बाधित है। ऐसे में वाहन चलाते वक्त सावधान रहें।