image: Match in Dehradun how to book ticket

देहरादून में भारत समेत 6 देशों के बीच क्रिकेट का रोमांच..जानिए कब से हैं मैच, कैसे मिलेगी टिकट

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स पहुंच रहे हैं देहरादून, जानें Road Safety World Series 2022 टिकट की पूरी डिटेल
Sep 11 2022 6:31PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 Road Safety World Series 2022 का आगाज हो चुका है। इसकी शुरुआत कानपुर से हो गई है। मैचों के टिकट की बुक माय शो पर ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस सीरीज के छह मैच देहरादून में खेले जाएंगे और सभी मैचों के जरिये लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की कोशिश की जाएगी।

Road Safety World Series 2022 Match in Dehradun

जी हां, इसी कड़ी में 21 से 25 तक राजधानी देहरादून में भी मैच खेले जाएंगे। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, ग्लेन मैग्राथ और ब्रेटली जैसे अपने जमाने के कई दिग्गज क्रिकेटर जल्द ही दून में गेंद व बल्ले से जलवा दिखाएंगे। 21 से 25 सितंबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन के मुकाबले रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। दरअसल बीते दिन यानी कि 10 सितंबर से कानपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 की शुरुआत हो चुकी है और।टूर्नामेंट में भारत लीजेंड्स समेत आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका आयोजन एक निजी कंपनी की ओर से किया जा रहा है। इसी सीरीज के छह मैच देहरादून में खेले जाएंगे। सभी मैचों के जरिये लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की कोशिश की जाएगी। आगे पढ़िए

how to book Dehradun Match ticket

मैचों के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के मैच होंगे। 21 सितंबर को वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स का मैच होगा। 22 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे। 23 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच मुकाबला होगा। वहीं 24 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच कड़ा मुकाबला होगा। आखिरी दिन यानी कि 25 सितंबर को श्रीलंका लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला होगा।

dehradun match ticket online booking

मैचों के टिकट की बुकिंग बुक माय शो पर ऑनलाइन हो रही है। टिकटों की कीमत 300 से लेकर 2000 रुपये तक है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home