एक ‘पहाड़ी’ पूरे पाकिस्तान पर भारी...जाग गया मोदी का ‘डोभाल’...पाक को दिखा अंत !
May 1 2017 7:15PM, Writer:Shantanu
पाकिस्तान अपनी तबाही के लिए खुद जिम्मेदार होगा, ये कहना है केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का। उन्होंने ये बयान पाकिस्तानी सीजफायर उल्लंघन के बाद दिया है। इस बयान से केंद्र सरकार की मंशा साफ दिखाई दे रही है। बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने फिर से हैवानियत दिखाते हुए सीजफायर में शहीद जवानों के शरीर को क्षत-विक्षत किया है। इस के बाद पूरे भारत में गुस्से की लहर है। उड़ी हमले का दौर याद आ रहा है। बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शऩ टीम ने भारतीय जवानों के पार्थिव शरीर के साथ हैवानियत दिखाई है। ये दोनों ही जवान बारूदी सुरंग को नाकाम करने गए थे कि तभी पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई फायरिंग में शहीद हो गए। बता दें कि पाक सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में दो भारतीय चौकियों पर रॉकेट लॉन्चर्स और मोर्टार हमला किया था। जिसके कारण दो भारतीय जवान शहीद हो गए हैं।
इस हरकत के बाद एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की मांग उठने लगी है। पाकिस्तान की इस हरकत के फौरन बाद ही पीएम मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल हरकत में आ गए हैं। अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से मिलकर उन्हे पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस मुलाकात से पहले ही केंद्र सरकार के मंत्रियों की तरफ से जिस तरह के बयान दिए जा रहे हैं उस से सरकार की मंशा साफ दिखाई दे रही है। वहीं सेना पहले ही कह चुकी है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। जवानों की शहादत का बदला जरूर लिया जाएगा। आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम हैवानियत दिखाने के मामले में बदनाम है। जो खबरें आई हैं उनके मुताबिक बीएटी के जवान एलओसी पार करके 200 मीटर अंदर तक घुस आए और इस वारदात को अंजाम दिया। इस टीम में आतंकवादी और पाकिस्तानी सैनिक शामिल होते हैं।
ये टीम घात लगाकर भारतीय जवानों पर हमला करती रहती है। इस टीम को खास तौर पर सिर काटने कते लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इस से पहले बैट ने 2013 में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था। जब मेंढर सेक्टर में एक शहीद सैनिक का सिर काट लिया था। इसका जवाब देने की तैयारी चल रही है। एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की मांग उठने लगी है। बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने इस घटना को तब अंजाम दिया है जब एक दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना के प्रमुख बाजवा ने कहा था कि वो कश्मीर में आतंकियों की मदद करते रहेंगे। बहरहाल अब पीएम मोदी और अजीत डोभाल की मुलाकात के बाद उम्मीद की जा रही है कि भारत की तरफ से पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाएगा। जनता कह रही है कि एक सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को समझ नहीं आया है। अजीत डोभाल और मोदी की मुलाकात के बाद तो इन अटकलों को बल मिल रहा है कि इस घटना का माकूल जवाब दिया जाएगा।