गढ़वाल में भीषण हादसा: सड़क पर फिसली स्कूटी, पिता-बेटे की मौके पर मौत
आमसेरा के पास हुए हादसे में पिता-बेटे की मौत हो गई। इसी तरह का हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भी हुआ है।
Sep 13 2022 2:49PM, Writer:कोमल नेगी
नई टिहरी में आमसेरा के पास दर्दनाक हादसा हो गया।
Scooty slipped on road in Tehri Garhwal
यहां एक स्कूटी सड़क पर फिसलकर पलट गई। हादसे में स्कूटी सवार पिता और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुए हादसे से पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन गहरे सदमे में हैं। घटना सुबह करीब पौने आठ बजे की है। स्कूटी संख्या- Uk17 H 5663 चंबा से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। इस दौरान नरेंद्रनगर और चंबा के बीच आमसेरा के पास पहुंचते ही चलती स्कूटी अचानक फिसल गई। हादसे में रमेश दत्त कोठारी (55 वर्ष) निवासी ग्राम हाड़म, थाना चंबा व विकास कोठारी (35 वर्ष) पुत्र रमेश दत्त कोठारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसी तरह का हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भी हुआ है। आगे पढ़िए
ऋषिकेश के नीर गड्डू के पास एक ट्रक ने ऋषिकेश की ओर आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि एक स्वास्थ्यकर्मी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली महिला डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल में तैनात थी। हादसे के वक्त महिला डॉक्टर आरती और स्वास्थ्यकर्मी राकेश अस्पताल से छुट्टी के बाद वापस देहरादून लौट रहे थे। तभी एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में डॉ. आरती की जान चली गई। वो देहरादून जिले के अजबपुर खुर्द के एचएनबी कॉलोनी में रहती थीं। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। घायल स्वास्थ्यकर्मी को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।