देहरादून में दुखद हादसा: बस ने बाइक को मारी टक्कर, कांग्रेस IT सेल के प्रदेश सचिव की मौत
मृतक की पहचान चमोली जनपद निवासी अनिल चमोली के रूप में हुई है। अनिल कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव थे।
Sep 15 2022 12:52PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में सड़कों पर चलना सुरक्षित नहीं रह गया है। यहां कब, कहां हादसा हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता।
Uttarakhand Congress IT cell secretary Anil Chamoli death
एक ऐसे ही दर्दनाक सड़क हादसे की खबर देहरादून से आई है। जहां बेकाबू यूपी रोडवेज की बस ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान चमोली जनपद निवासी अनिल चमोली के रूप में हुई है। अनिल कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव थे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा भी किया। मृतक के परिजन रोडवेज बस के ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव अनिल चमोली किसी काम से देहरादून आए हुए थे। उनका परिवार चमोली जिले में रहता है। बुधवार देर शाम को अनिल रिस्पना से बदरी-केदार मंदिर समिति की कारगी चौक स्थित धर्मशाला की ओर जा रहे थे।
तभी बाइपास पर वो हादसे का शिकार हो गए। यहां आईएसबीटी की ओर से तेज रफ़्तार से आ रही बस ने अनिल की बाइक को टक्कर मार दी। भिड़ंत होते ही अनिल सड़क पर गिर गए। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के बाद अनिल बस के साथ सड़क पर घसीटते हुए काफी दूर तक चले गए थे। वो खून से लतपथ थे। आसपास के लोगों ने अनिल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही अनिल के परिवार में कोहराम मच गया। उनके परिजन नेहरू कॉलोनी थाने पहुंच कर हंगामा करने लगे। वो आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। लोगों ने कहा कि आईएसबीटी से लेकर रिस्पना के बीच पुलिस अक्सर नदारद रहती है। जिस वजह से ओवरस्पीड में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाती। पुलिस की लापरवाही दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है।