देहरादून में 25 हजार रुपये के लिए क्लर्क ने बेचा ईमान, रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार
देहरादून से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां 25 हजार रुपये के लिए कैंट बोर्ड की बाबू ने ईमान बेच दिया।
Sep 15 2022 4:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सीबीआई ने देहरादून कैंट बोर्ड के बाबू को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
Dehradun Cantt Board Clerk Arrested
आरोप है कि बाबू रमन अग्रवाल जमीन के मामले में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांग रहा था। औऱ इसके लिए बार बार परेशान कर रहा था। गुरुवार को कैंट बोर्ड कार्यालय में करीब 1:30 बजे जैसे ही सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन की टीम पहुंची वहा हड़कंप मच गया। सीबीआई की टीम ने दस्तावेजी रिकार्ड खंगाले और वहा काम कर हहे बाबू रमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया। आरोप है कि जमीन के एक मामले में वेद गुप्ता से रिश्वत मांगी थी। 25 हजार रुपए रिश्वत लेने पर भी वह बार बार वेद प्रकाश को परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत वेद गुप्ता ने सीबीआई से की थी