image: You will soon Buy a 4g phone at just rs 1500 -0517

भारत का जलवा...तैयार हो रहा है 1500 रुपये वाला 4G स्मार्टफोन...दुनिया हुई हैरान!

May 2 2017 2:51PM, Writer:मीत

जल्द ही आपका सस्ते 4 जी स्मार्टफोन का सपना हकीकत में बदलने जा रहा है। दुनिया के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन के लिए काम शुरू हो गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जल्द ही ये सपना हकीकत में तब्दील होने जा रहा है। मोबाइल चिप मेकर स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस का कहना है कि वो एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन तैयार कर रही है। कंपनी का कहना है कि मौजूदा लेवल्स से शुरुआती कीमत कम से कम आधा करने पर काम किया जा रहा है । इस कंपनी का नाम है स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशन। स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशन चिप बनाने के लिए काम करती है और माना जा रहा है कि भारतीय कंपनियों के लिए ये नया तोहफा ला सकती है। कहा जा रहा है कि स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशन के इस कदम से कई कन्ज्यूमर इस कंपनी का रुख कर सकते हैं। आइए आपको इस खबर से जुड़े कुछ और पहलू के बारे में भी बता देते हैं। कंपनी का कहना है कि वो ऐसे फॉर्मूले पर काम कर रही है, जिससे आपको सस्ते से सस्ता स्मार्टफोन मिल सके।

ये खबर दुनियाभर की तमाम स्मार्टफोन कंपनियों को हैरान करने वाली है। फिलहाल हिंदुस्तान की घरेलू कंपनियों की बात करें तो लावा और माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों के 4G फीचर फोन की कीमत 3,000 रुपये से शुरू होती हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों हैंडसेट मेकर कंपनियां स्मार्टफोन की कीमतें कम करना चाहती हैं। इसके अलावा रिलायंस जियो इंफोकॉम भी किफायती 4G VoLTE फीचर फोन लाने की योजना बना रही है। कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 1,500 रुपये से कम हो सकती है। स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस बेसबैंड चिप सेगमेंट में शानदार ग्रोथ हासिल कर रही है। ये कंपनी मीडियाटेक, क्वॉलकॉम जैसे मोबाइल चिप मेकर्स के साथ मुकाबला कर रही है। चिपसेट किसी भी स्मार्टफोन का अहम हिस्सा होता है। यानी स्मार्टफोन की कीमत में सबसे ज्यादा हिस्सा चिपसेट का ही होता है। यहां खास बात ये है कि स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ दो साल पुरानी दोस्ती है।

यहां आपको ये भी बता दें कि इससे पहले इसी कंपनी ने रिलायंस के लिए LYF फ्लेम 5 स्मार्टफोन तैयार किया था। इसके अलावा इस कंपनी ने लावा M1 4G फीचर फोन को भी पावर्ड किया था। लावा M1 4G की कीमत 3,599 रुपये है। अब कंपनी का कहना है कि आने वाले 6 महीनों के भीतर वो कुछ बड़ा काम करने जा रही है। इस बीच एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि 2017 में लोगों को 4G इनेबल्ड सस्ते स्मार्टफोन मिलने वाले हैं और इसकी शुरुआत हिंदुस्तान से हो सकती है। कहा जा रहा है कि इन स्मार्टफोन में उम्मीद से ज्यादा 4 जी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि ये फोन टेक्नोलॉजी के मामले में दुनिया के हर स्मार्टफोन को मात देने का दम रखते हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि आने वाले 6 महीने में पूरा मार्केट 3 जी से 4 जी में शिफ्ट हो जाएगा। इसलिए अब सस्ते और 4 जी कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन पर काम किया जा रहा है। कुल मिलाकर कहें तो हर हिंदुस्तानी के लिए जल्द ही एक तोहफा सामने आने वाला है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home