अंकिता भंडारी की नृशंस हत्या की आशंका: BJP के पूर्व राज्यमंत्री को बेटा पुलकित आर्य गिरफ्तार
बड़ी खबर, रिसेप्शनिस्ट Ankita Bhandari मामले में रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य Pulkit Arya सहित तीन पुलिस हिरासत में, अनहोनी होने की आशंका
Sep 23 2022 3:26PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के साथ अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।
Pulkit Arya arrested in Ankita Bhandari case
वहीं अंकिता भंडारी गुमशुदगी मामले में पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है। आज ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।अंकिता की गुमशुदगी मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस ने इस मामले में रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया है। दरअसल पौड़ी गढ़वाल ग्राम श्रीकोट नादलसूं निवासी अंकिता भंडारी (19 वर्ष) पुत्री उपेंद्र सिंह भंडारी गंगापुर स्थित विनन्तरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी। बीती 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे में नहीं मिली। जिसके बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। आगे पढ़िए
Ankita Bhandari Case
बीते गुरुवार को यह मामला राजस्व पुलिस से नागरिक पुलिस को सौंपा गया जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी शेखर सुयाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई थी। इस मामले में छह लोग को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने रिसॉर्ट में ताला जड़ दिया था। इस मामले में लक्ष्मण झूला पुलिस ने रिसार्ट के मालिक को पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को हिरासत में लिया है। आपको बता दें कि पुलकित आर्य Pulkit Arya भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्या का पुत्र है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि अंकिता भंडारी गुमशुदगी मामले में पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है। फिलहाल अंकिता गुमशुदा ही चल रही है और पुलिस अंकिता की तलाश करने के प्रयास कर रही है।