उत्तराखंड: पहले से बन गया था अंकिता के मर्डर का फुल प्रूफ प्लान, फेसबुक फ्रेंड ने खोला राज
आरोपियों ने सोच समझ कर रची थी अंकिता भंडारी की हत्या की साजिश, फेसबुक फ्रेंड के कारण खुला अंकिता की हत्या का राज
Sep 25 2022 9:08AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की हत्या की खबर से सनसनी फैली हुई है।
ankita bhandari murder case update
आरोपियों ने उसकी हत्या का जुर्म छिपाने के लिए शातिराना अंदाज से हत्या की साजिश रची थी। अंकिता के फेसबुक के दोस्त के जरिए पूरा मामला खुला है। दरअसल फेसबुक से अंकिता की दोस्ती जम्मू में नौकरी करने वाले पुष्प से दोस्ती हुई थी। घटना के अगले दिन ही पुष्प ऋषिकेश पहुंच गए। उन्होंने अंकिता के परिजनों और पुलिस को बताया कि रात को उनकी घटना की रात को अंकिता से बात हुई थी। अंकिता ने उनको बताया कि वह फंस गई है। उसने यह भी कहा रिजॉर्ट संचालक और मैनेजर ने उस पर ग्राहकों से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। अंकिता को बताया कि रिजार्ट संचालक पुलकित आर्य ने अंकिता के साथ नशे में छेड़ाखानी भी की। पुष्प ने बताया कि रात में 8.30 बजे अंकिता का फोन बंद हो गया, जिसके बाद उसका फोन नहीं खुला। उन्होंने पुलकित आर्य को फोन किया तो उसने कहा अंकिता अपने कमरे में सो गई है। इसके बाद अगले दिन पुलकित आर्य का भी फोन बंद हो गया। जिसके बाद उन्होंने मैनेजर अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता से बात की। उसने कहा कि अंकिता जिम में हैं। पुष्प ने कहा कि इसके बाद उसने होटल के शेफ से बात की।
शेफ ने बताया कि अंकिता को उसने रात से नहीं देखा। सुबह पुष्प को अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता ने खबर दी अंकिता कहीं चली गई है। बता दें कि तीनों आरोपी घटना के दिन रात को 8.30 अंकिता को अपने साथ बाहर ले गए, जबकि वह उनके साथ बाहर नहीं जाना चाहती थी। बैराज से हरिद्वार की ओर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर चीला शक्ति नहर में तीनों ने उसको धक्का दे दिया। जब वे वापस रिर्जार्ट पहुंचे तो अंकिता साथ नहीं थी। उन्होंने कहानी गढ़ते हुए कर्मचारियों को बताया कि अंकिता कमरे में चली गई है। अंकिता के लिए कमरे में खाना मंगाया गया। इसके बाद अगले दिन अंकिता की गुमशुदगी की जानकारी उसके पिता को दी और राजस्व चौकी में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया यहां होटल और रिजॉर्ट बाहरी राज्यों के लोगों के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे में होटलों और रिजॉर्ट में आपराधिक घटनाओं की आशंका बनी रहती है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और तीनों पर कड़ी कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।