सेना को पीएम मोदी ने दी खुली छूट... पीओके में बनेगा आतंकियों का कब्रिस्तान !
May 2 2017 8:24PM, Writer:Shantanu
पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन को लेकर केंद्र सरकार रणनीति तैयार कर रही है। जिस तरह से पाकिस्तानी सेना ने दो भारतीय जवानों को शहीद किया है वो भी एलओसी पार करके, उस से पूरे देश में गुस्से की लहर है। इन जवानो के शवों के साथ पाकिस्तानी सेना ने जो बर्बरता दिखाई है वो इंसानियत को शर्मसार करता है। भारत ने पाकिस्तान की इस हरकत का माकूल जवाब दिया है। भारतीय पलटवार में पाकिस्तानी सेना के 7 जवान मारे गए हैं और सीजफायर के उल्लंघन में इस्तेमाल की गई दो पोस्ट को भी भारतीय सेना ने तबाह कर दिया है। लेकिन पाकिस्तान इस के बाद भी शांत नहीं बैठा है। पाकिस्तान की तरफ से हलचल तेज है। सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार आतंकी और फिदायीन हमलों की रणनीति तैयार की जा रही है। खुफिया सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से फिदायीन हमले बढ़ सकते हैं।
इसको खबर को लेकर भारतीय सेना भी पूरी तरह से तैयार है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लाइन ऑफ कंट्रोल की तरफ आतंकवादियों की मूवमेंट देखी गई है। ये भी कहा जा रहा है कि पहले से कश्मीर में मौजूद आतंकियों को पाकिस्तान में बैठ आकाओं का संदेश मिल रहा है। जिस में कहा जा रहा है कि वो अपनी मूवमेंट बढ़ा दें। इस से आशंका खड़ी हो रही है कि आने वाले समय में कश्मीर में फिदायीन हमले बढ़ सकते हैं। वहीं बीएसएफ के अफसरों ने भी बताया है कि पाक अधिकृत कश्मीर में अभी भी कई आतंकी लॉन्चिंग पैड सक्रिय हैं। बता दें कि भारत की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक में इन लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया गया था। सेना को खबर मिली है कि आतंकियों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं।
आतंकियों को एलओसी की तरफ बढ़ते हुए देखा गया है। ये सभी आतंकी किसी भी तरह कश्मीर में दाखिल होने की फिराक में हैं। इसके साथ ही पहले से घाटी में मौजूद आतंकियों को भी निर्देश मिल रहा है कि वो अपनी गतिविधियां बढ़ा दें। आतंकी रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला करने के साथ-साथ बीएसएफ की चौकियों पर हमला कर के उनके हथियार छीन सकते हैं। इसके अलावा बैंकों को भी लूटने की कोशिश की जा सकती है। बता दें कि सोमवार को ही कुलगाम में एक कैश वैन पर आतंकियों ने हमला किया था. दरअसल पाकिस्तान ये चाहता है कि वो कश्मीर में अंदर से और बाहर से एक साथ जितनी घटनाएं हो सके उनको अंजाम दे। इस तरह से सुरक्षाबलों के सामने चुनौती खड़ी करना चाहता है। पाकिस्तान की इस साजिश का मुकाबला करने के लिए बीएसएफ पूरी तरह से तैयार है। मोदी सरकार की तरफ से भी सेना को खुली छूट देने पर विचार किया जा रहा है।