शोक में डूबा उत्तराखंड: नम आंखों से विदा हुई पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी
अंकिता के पार्थिव शरीर को 12 घंटे से अधिक प्रदर्शन के बाद अब दाह संस्कार के लिए ले जाने की सहमति बन गई। देखिए वीडियो
Sep 25 2022 9:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पौ़ड़ी गढ़वाल की बेटी अंकिता भंडारी को आखिरकार नम आंखों से विदाई दी गई है।
Ankita Bhandari body cremated
मुख्यमंत्री धामी की अपील का असर हुआ है। अंकिता के पार्थिव शरीर को 12 घंटे से अधिक प्रदर्शन के बाद अब दाह संस्कार के लिए ले जाने की सहमति बन गई। अंकिता के पार्थिव शव को ITI घाट श्रीनगर ले जाया गया। भारी आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। मुख्यमंत्री धामी की अपील के बाद मृतका के पिता ने भी कहा कि वे जांच व कारवाई से सहमत हैं। मृतका के पिता सीएम धामी ने अंकिता के परिजनों से भी फोन पर बात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। खबर आई थी कि अंकिता के परिजन बेटी का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन के मनाने के बाद अंकिता के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए । अंकिता का अंतिम संस्कार हो चुका है।देखिए वीडियो