अंकिता भंडारी केस: अय्याशी का अड्डा था पुलकित का रिजॉर्ट, देखिए दारू पार्टी का वीडियो
वनंत्रा रिजॉर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग वनंत्रा रिजॉर्ट के बाहर जाम छलकाते नजर आ रहे हैं।
Sep 29 2022 6:19PM, Writer:कोमल नेगी
अंकिता हत्याकांड के बाद वनंत्रा रिजॉर्ट को लेकर जांच चल रही है। ये रिजॉर्ट न सिर्फ अवैध तरीके से बना था, बल्कि अय्याशी का अड्डा भी बन गया था।
Video of Pulkit Arya Resort Vanantra
एसआईटी की जांच जारी है। इस बीच वनंत्रा रिजॉर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वनंत्रा में होने वाली शराब पार्टी की तस्वीरें नजर आ रही हैं। वायरल हो रहा वीडियो दिसंबर 2021 का बताया जा रहा है। आपको बता दें कि अंकिता भंडारी इसी रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम किया करती थी। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रिजॉर्ट में एक पार्टी चल रही है। वीडियो में करीब 15 से 20 लोग दिखाई दे रहे हैं। वीडियो रिजॉर्ट के बाहर का है, जहां कुछ लोग कुर्सियों पर बैठे हैं और कुछ लोग जाम टकराकर म्यूजिक पर डांस कर रहे हैं। वनंत्रा रिजॉर्ट में चल रही इस पार्टी में खुलेआम शराब परोसी जा रही है। आगे देखिए वीडियो
आरोपी पुलकित आर्य अपने बाप के रसूख में नियमों की धज्जियां उड़ाकर शराब पार्टी करता दिख रहा है। बता दें कि वनंत्रा रिजॉर्ट में पूर्व में काम कर चुके कर्मचारियों ने भी रिजॉर्ट में ऐसी गतिविधियां होने की सूचना मीडिया को दी थी। उन्होंने बताया था कि पुलकित आर्य का रिजॉर्ट अय्याशी का अड्डा था। यहां शराब परोसी जाती थी, देह व्यापार होता था। रिजॉर्ट में लड़कियों का आना-जाना लगा रहता था। यह वीडियो भी किसी लड़की ने ही रिकॉर्ड किया था। ये वीडियो पुलकित पर लगे तमाम आरोपों की पुष्टि कर रहा है। जांच में ये भी पता चला है कि रिजॉर्ट बिना पर्यटन विभाग की अनुमति के संचालित किया जा रहा था। देखिए Video of Pulkit Arya Resort Vanantra वीडियो साभार- यूके ब्रेकिंग