देहरादून से बेहद दुखद खबर: अस्पताल में शौचालय के फ्लश से निकली बच्चे की लाश
सफाई कर्मचारी ने शौचालय का फ्लश टैंक चेक किया, इस दौरान वहां जो दिखा, उसने सफाई कर्मचारी के होश उड़ा दिए।
Oct 1 2022 1:09PM, Writer:कोमल नेगी
खबर देहरादून से है, जहां कोरोनेशन हॉस्पिटल के टॉयलेट के फ्लश टैंक में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
dead body of child in dehradun coronation hospital toilet
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजकीय कोरोनेशन जिला अस्पताल प्रदेश के सबसे व्यस्ततम अस्पतालों में से एक है। यहां एएनसी वॉर्ड के शौचालय में कुछ समय से तेज बदबू आ रही थी। तब सफाई कर्मचारी ने शौचालय का सिस्टन चेक किया, इस दौरान वहां जो दिखा, उसने सफाई कर्मचारी के होश उड़ा दिए। टॉयलेट सिस्टन में नवजात का शव पड़ा था। देखते ही देखते ये खबर पूरे अस्पताल में फैल गई। बाद में डालनवाला पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। आगे पढ़िए
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई इस घटना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा है। डालनवाला पुलिस ने बताया कि कोरोनेशन अस्पताल में टॉयलेट के फ्लश टैंक में नवजात का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई। शव अज्ञात शिशु का है, जिसको शिनाख्त हेतु चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है। शव की शिनाख्त के लिए जरूरी कार्यवाही की जा रही है। उधर अस्पताल के टॉयलेट के फ्लश टैंक में नवजात का शव मिलने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फ्लश टैंक में नवजात का शव रखने वाले की तलाश की जा रही है