उत्तराखंड: मसाज सेंटर में अर्द्धनग्न हालत में मिले युवक युवतियां, 6 कॉल गर्ल गिरफ्तार
यूएसनगर- मसाज सेंटर के नाम पर चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़..पढ़िए पूरी खबर
Oct 2 2022 3:31PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में आए दिन देह व्यापार के गिरोहों का भंडाफोड़ होता रहता है।
girl arrested from massage center rudrapur
कुछ ही दिनों पहले देहरादून के एक स्पा सेंटर में बांग्लादेश के कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब बीते शनिवार को उधम सिंह नगर द्वारा की गई कार्रवाई में एक और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देह व्यापार गिरोह के 03 महिलाओं सहित 01 युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल मैदानी क्षेत्रों में देह व्यापार का गढ़ बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस सक्रिय होकर कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर के द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु ए. एच.टी. यू टीम को जनपद में चल रहे अनैतिक व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। आगे पढ़िए
इसी कड़ी क्रम में ए.एच.टी.यू. उधमसिंह नगर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सिविल लाईन रुद्रपुर में स्थित यूनैक्स सैलून मसाज सैन्टर में छापे मारी की गई तो वहां मसाज सेन्टर के मालिक सहित 02 युवक व 06 युवतियां अनैतिक कार्य करते हुए पाये गये। चैकिंग के दौरान तीन युवतियों को मसाज सेन्टर की मालिक व द्वारा युवतियों को नेपाल, दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा से लाकर मसाज सेन्टर की आड़ में अनैतिक कार्य करते पाये जाने पर मसाज सेन्टर की मालिक सहित कुल चार युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।