अंकिता को पता चल गए थे पुलकित के सारे राज, करने वाली थी देह व्यापार का खुलासा
रिजोर्ट के लिए खतरा बन गई थी अंकिता भंडारी, रिसॉर्ट में होने वाले काले कारनामों को छुपाने के लिए की थी अंकिता की हत्या
Oct 3 2022 4:20PM, Writer:कोमल नेगी
अंकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्या से पूछताछ जारी है।
New information in Ankita Bhandari murder case
सूत्रों के अनुसार पुलकित आर्य ने रिसॉर्ट में होने वाले काले कारनामों को छुपाने के लिए अंकिता की हत्या की थी। एसआईटी के कुछ सूत्रों ने बताया कि अंकिता रिसोर्ट में होने वाले गलत कामों के बारे में लगातार अपने दोस्त को बता रही थी। इसके साथ ही जब आरोपियों ने उस पर स्पेशल वीआईपी सर्विस के लिए दबाव बनाया तो उसने पुलकित को सबको सच बताने की धमकी दी थी। उसने कई बार रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी को डराने की भी कोशिश की थी लेकिन वह अपनी बात पर अडिग हो गई थी। आगे पढ़िए
जिसके बाद उसने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर काफी देर उसे घुमाने के बाद उसे चीला ले गए और उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कई कोशिशें कीं मगर लगातार पूछताछ के बाद आरोपियों ने रिमांड के दौरान पुलिस को यह जानकारी दी है। एसआईटी ने इसकी हर कड़ी को जोड़ते हुए उनके खिलाफ काफी सबूत एकत्रित कर लिए हैं। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट सीसीटीवी फुटेज आरोपियों के बयान मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और कुछ चश्मदीदों के बयानों के अनुसार घटनाक्रम को लगभग सही साबित कर दिया है कि अंकिता भंडारी की हत्या के लिए बाकायदा प्लानिंग की गई थी और उसी प्लान के तहत उसकी हत्या की गई ।