Ankita Bhandari murder: 500 पन्नों की चार्जशीट बनेगी पुलकित के गले की फांस!
Ankita Bhandari murder case में एसआईटी द्वारा करीब 500 पन्नों की चार्जशीट को कोर्ट में पेश किया जाना है। आगे पढ़िए
Oct 14 2022 9:50AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देशभर को स्तब्ध कर दिया। अब Ankita Bhandari murder case से जुड़ी एक बड़ी खबर है।
Ankita Bhandari murder case sit chargesheet
इस केस में एसआईटी की जांच अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है। चार्जशीट लगभग तैयार है और एसआईटी द्वारा इसे कोर्ट में पेश किया जाना है। माना जा रहा है कि 10 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। यानी अब कोर्ट पर निर्भर करता है कि आगे क्या फैसला होना है। खबर है कि एसआईटी को इस केस कसे जुड़ी 4 FSL रिपोर्ट मिल चुकी हैं और इन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। SIT द्वारा तैयार की गई 500 पन्नों की चार्जशीट में करीब 30 गवाहों के बयान होंगे। उधर खबर है कि कुल मिलाकर 4 सैंपलों की शूरुआती रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल हो चुकी हैं। हालांकि DNA, बिसरा जैसे महत्वपूर्ण सैंपलों की FSL रिपोर्ट आना बाकी है। आगे पढ़िए
इस मामले में कोर्ट में 30 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इनमें से 6 मुख्य गवाह ऐसे हैं, जिनके पहले ही कोर्ट में बयान दर्ज कराए जा चुके हैं। यहां आपको ये भी पता होगा कि राज्य सरकार इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराना चाहती है। इसके लिए उत्तराखंड हाईकोर्ट में अपील की गई है। ऐसी उम्मीद है कि हाईकोर्ट द्वारा इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मंजूरी मिल जाएगी। अगर ऐसा होता है तो हाईकोर्ट के निर्देश पर फास्ट ट्रैक कोर्ट पौड़ी गढ़वाल मुख्यालय में रिमांड जिला सेशन कोर्ट में जाएगी। वहां रोजाना सुनवाई की जा सकेगी। कुल मिलाकर कहें तो जांच अंतिम चरण में है। आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पुख्ता सबूत है। कुल मिलाकर Ankita Bhandari murder case में अगले 10 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल की जा सकती है।