उत्तराखंड: 4 साल की बेटी ने बताई उस रात की कहानी- ‘मम्मा बालकनी में थी, अचानक चली गोली’
kashipur police firing मासूम रिदमप्रीत कौर मौत का मतलब नहीं जानती और उसकी नन्ही आंखें आज भी मां का इंतजार कर रही हैं।
Oct 17 2022 3:23PM, Writer:कोमल नेगी
काशीपुर में यूपी पुलिस की मुठभेड़ के दौरान जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की मौत हो गई।
kashipur police firing case update
मामले को लेकर यूपी और उत्तराखंड पुलिस आमने-सामने आ गई है। यूपी पुलिस की कार्रवाई पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस बीच बीजेपी नेता गुरताज भुल्लर की बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 4 साल की बच्ची मां के साथ हुई घटना बयां कर रही है। मासूम रिदमप्रीत कौर मौत का मतलब नहीं जानती और उसकी नन्हीं आंखें आज भी मां का इंतजार कर रही हैं। इस बच्ची ने अपनी आंखों के सामने मां को गोली लगते और नीचे गिरते देखा। जब भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर को गोली लगी तो रिदमप्रीत ड्राइंग रूम की खिड़की के पर्दे में छिपी हुई पूरी घटना को देख रही थी। आगे पढ़िए
वायरल वीडियो में बच्ची ने बताया कि मम्मा बालकनी में थी और उन्हें गोली लगी, जिससे वह गिर गई। हालांकि, गोली किस दिशा से आई थी, यह वह नहीं समझ पाई। बता दें कि 12 अक्टूबर को मुरादाबाद पुलिस खनन माफिया जफर को पकड़ने के लिए ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज भुल्लर के घर पहुंची थी। इसी दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं, जिसमें से एक गोली गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की जा लगी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर दिया था। इस घटना को लेकर यूपी पुलिस सवालों के घेरे में है। ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर ने भावुक होते हुए सरकार से पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें उत्तराखंड पुलिस व सरकार से पूरी मदद की उम्मीद है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की, ताकि इस तरह की घटना किसी के साथ न हो।