उत्तराखंड: दूसरी महिला के प्यार में पागल हुआ पति, अपनी ही पत्नी को बेरहमी से मार डाला
प्यार का भूत इस कदर चढ़ा कि युवक ने अपनी ही गर्भवती पत्नी को उतार दिया मौत के घाट..पढ़िए पूरी खबर
Oct 18 2022 11:07AM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में व्यक्ति के ऊपर दूसरी महिला का इश्क इस कदर चढ़ गया कि उसने अपनी गर्भवती पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया।
Husband killed pregnant wife in Haridwar
मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने महिला की गला घोंटकर निर्दयता से हत्या की है। न केवल उसने अपनी पत्नी की हत्या की बल्कि उसने अपनी पत्नी के गर्भ में पलने वाले 6 माह के बच्चे को भी मौत के घाट उतार दिया और उसके जन्म लेने से पहले ही उस मासूम बच्चे की भी मृत्यु हो गई। मृतका की पहचान काजल के रूप में हुई है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर राय घाटी गांव निवासी रविंद्र की शादी तकरीबन ढाई वर्ष पूर्व 2020 में खानपुर थाना क्षेत्र के कलसिया गांव निवासी काजल के साथ हुई थी।
युवक का किसी अन्य महिला के साथ में प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका था जो विरोध कर रही थी और इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच में आए दिन विवाद होता रहता था।शुक्रवार की रात को भी दोनों के बीच इसको लेकर जमकर विवाद हुआ जिसके बाद रविंद्र ने काजल की गला घोंट कर हत्या कर दी। सूचना पर मृतका के परिजन घर पहुंचे। उन्होंने काजल के गले पर गहरे निशान की सूचना पुलिस को दी। उसके परिजनों ने महिला की हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत ही के असली कारणों का पता लग पाएगा।