image: PM narendra Modi Kedarnath badrinath visit

Kedarnath आ रहे हैं PM Modi , बदरीनाथ में रात्रि विश्राम..जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए एटीवी वाहन को केदारनाथ धाम पहुंचाया गया। इसी वाहन पर पीएम मोदी सवार नजर आएंगे।
Oct 19 2022 10:31AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर हैं।

PM narendra Modi Kedarnath badrinath visit

केदारनाथ में प्रधानमंत्री सुबह 8.30 बजे दर्शन और पूजन करेंगे। 9 बजे प्रधानमंत्री रोप वे का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद 9.10 बजे शंकाराचार्य समाधि दर्शन करेंगे। सुबह 9.25 बजे पीएम मोदी मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और साथ ही मजदूरों से बात करेंगे। इसके बाद सुबह 9.45 बजे सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियो से मुलाकात करेंगे। वहां से हेलीपेड से होते हुए पीएम मोदी बदरीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर पीएम मोदी बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेगे। 11.30 बजे पीएम मोदी बदरीनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना करेगे। आगे पढ़िए

इसके बाद 12.05 बजे साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेगे। 12.30 बजे पीएम मोदी माणा गांव में लोगो को सम्बोधित करेगे। 2 बजे पीएम मोदी रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेगे। शाम 5 बजे से 5.40 तक बदरीनाथ में होने वाले निर्माण और होटल की थीम का प्रजेंटेशन होगा। इसके बाद पीएम मोदी रात्रि विश्राम बदरीनाथ में ही करेंगे। 22 अक्टूबर सुबह 7.25 पर पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे। इसी कड़ी में भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए एटीवी वाहन को केदारनाथ धाम पहुंचाया गया। इसी वाहन पर पीएम मोदी सवार नजर आएंगे। गौर हो कि आगामी 21 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home