image: Traffic Plan for Dhanteras Diwali in Dehradun

देहरादून वाले आज कहीं जाने से पहले ट्रैफिक प्लान पढ़ लें, वरना जाम में होगी हालत पस्त

देहरादून में दिवाली और धनतेरस के लिए ट्रैफिक प्लान (dehradun Traffic Plan 22 october) लागू कर दिया गया है।दिवाली और धनतेरस पर जारी हुआ दून का ट्रैफिक प्लान
Oct 22 2022 1:47PM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून में त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है। भीड़ तेजी से बढ़ रही है और भीड़ बढ़ने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था अव्यवस्थित होने पर जाम की स्थिति बन जाती है।

Diwali Dhanteras Traffic Plan Dehradun

मगर इस बार ट्रैफिक पुलिस ने फेस्टिवल सीजन के दौरान जाम के झंझट से बचने के लिए यातायात प्लान बनाया है जिसका पालन करके आप ट्रैफिक जाम से बच सकते हैं। धनतेरस और दीपावली के लिए यातायात प्लान किया गया है। घंटाघर पर नो पार्किंग व किसी भी तरह का कोई स्टॉपेज नहीं रहेगा। साथ ही पलटन बाजार क्षेत्र में 10 अतिरिक्त पार्किंग बनाई जाएगी। पलटन बाजार एरिया में यातायात पुलिस द्वारा अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। आगे पढ़िए

कालू मल्ल धर्मशाला, राजा रोड, शिवाजी धर्मशाला, सहारनपुर चौक, गुरुरामराय स्कूल राजा रोड, गीता भवन, राजा रोड, बर्फ खाना, कांवली रोड, दर्शनी गेट, सिद्धार्थ होटल के पीछे, साधुराम स्कूल, राजा रोड, पवेलियन ग्राउण्ड, पोस्ट ऑफिस कार्यालय और रेंजर्स ग्राउण्ड के साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोन और कॉशन टेप आदि के माध्यम से घंटाघर से राजपुर रोड, चकराता रोड और घंटाघर से दर्शनलाल चौक की ओर आवागमन के लिए स्पेशल लेन बनायी जायेगी। वहीं पुलिसअलग-अलग दिनों पर अलग अलग प्रेशर प्वाइंट्स चिन्हित करेगी और शिफ्टिंग ड्यूटी लगाई जाएगी। बैरिअर प्वाइंट पर सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग की जाएगी और 9 स्पेशल यातायात जोन का निर्माण किया गया है। वहीं स्पेशल टीमों का गठन किया गया है, जिसमें अनाउन्समेंट के लिए, टोइंग और नो पार्किंग कार्रवाई, पार्किंग के लिए और वीडिओ सर्विलांस टीम तैनात रहेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home