image: Army vehicle hit bike in Roorkee one

उत्तराखंड में भीषण हादसा: सेना के ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड रूड़की में सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर
Oct 23 2022 3:58PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। ये खबर उत्तराखंड के रूड़की से है। रूड़की में सेना के ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।

Army vehicle hit bike in Roorkee one

इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अभी तक इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक गौरीशंकर नाम का युवक लंढोरा में वैध का काम करता था। वो किसी काम से अपने दोस्त के साथ रुड़की आया हुआ था। देर रात को वो बाइक से वापस लंढौरा जा रहे थे। जैसे ही गौरी शंकर की बाइक सेना चौक के पास पहुंची तो सामने से आ रहे सेना के वाहन ने इसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गौरी शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सेना के वाहन में सवार सेना के जवानों द्वारा घायल बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टर्स ने गौरीशंकर को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लिया है। पुलिस को इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home