image: Uttarakhand Forest Guard Recruitment 2022 All Detail

उत्तराखंड वन विभाग में निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास भी करें अप्लाई..पढ़िए पूरी डिटेल

uttarakhand forest guard bharti 2022 अच्छी खबर, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह 'ग' में उत्तराखंड वन विभाग के अंतर्गत निकाले 894 पद-
Oct 29 2022 1:07AM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में लंबे समय से अनारक्षित के पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे उत्तराखंड के हजारों बेरोजगार युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।

Uttarakhand Forest Guard Recruitment 2022

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह 'ग' में उत्तराखंड वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा-2022 के लिए सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर रखी गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार ने वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा के लिए 894 पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें अनुसूचित जाति के 164 पद, अनुसूचित जनजाति के 37 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 126 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 94 पद, अनारक्षित 473 पद हैं। इनमें क्षैतिज आरक्षण उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के 18 पद, उत्तराखंड पूर्व सैनिक के 45 पद, और महिला आरक्षित 268 पद हैं। आवेदन करने की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष तय की गई है। इस भर्ती में आवेदन से लेकर शुल्क और अन्य चीजों की पूरी जानकारी आपको उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारी वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर मिल जाएगी। आगे पढ़िए आवेदन करने से पहले जरूरी बातें।

Uttarakhand Forest Guard Recruitment 2022 All Detail

उत्तराखण्ड फॉरेस्ट भर्ती 2022 परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 163 सेमी व महिलाओं की 150 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, सीना फुलाने पर कम से कम 5 सेमी का विस्तार होना चाहिए।

Uttarakhand Forest Guard Recruitment 2022 Age Limit

उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2022 को 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उत्तराखण्ड के मूल-निवासी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। दूसरी तरफ, ऐसे सभी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी, जिन्होंने प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की सेवा की हो या नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) का बी/सी प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो। योग्यता से सम्बन्धित व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home