image: All suspension bridges in Uttarakhand will be investigated

उत्तराखंड में होने जा रहा है ये बड़ा काम, गुजरात में 140 लोगों की मौत बाद हरकत में आया प्रशासन

प्रदेश में जिन पुलों को बंद किया गया है, उन पर किसी भी तरह की आवाजाही होने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
Nov 1 2022 1:57PM, Writer:कोमल नेगी

गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में 140 लोगों की जान चली गई।

Uttarakhand suspension bridges to investigate

शाम के वक्त जब लोग सस्पेंशन ब्रिज पर घूमने का मजा ले रहे थे, तभी वह ढह गया। इस हादसे के बाद दूसरे राज्यों ने भी अपने यहां मौजूद पुलों की जांच के निर्देश दिए हैं। मोरबी जैसा हादसा फिर न हो, इसे लेकर हर जरूरी सावधानी बरती जा रही है। बात करें उत्तराखंड की तो यहां भी डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तराखंड के सभी जिलों में झूला पुलों की स्थिति जांचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलों से संबंधित तकनीकी विशेषज्ञों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद ही आवाजाही होने दी जाए। जिन पुलों को बंद किया गया है, उन पर किसी भी तरह की आवाजाही होने पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रदेश में कई जगह आवाजाही के लिए झूला पुलों का इस्तेमाल किया जाता है।

इनमें से कुछ पुराने हैं, तो कई नए पुल भी बनाए गए हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी आवाजाही के लिए झूला पुलों पर निर्भर रही है। पिछले साल ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला पुल को भी कुछ वक्त के लिए लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था। दरअसल ये पुल कमजोर और बेहद पुराना है, जिस वजह से पुल पर आवाजाही जोखिमभरी बनी हुई थी। ऐसे में यहां रात के वक्त लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। गुजरात पुल हादसे के बाद डीजीपी ने यहां पर अतिरिक्त चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि झूला पुलों की स्थिति की भलीभांति जांच कर ली जाए। इन पुलों के संबंध में जो तकनीकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाती है, उसे भी चेक किया जाए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home