खुशखबरी: उत्तराखंड में ईगास बग्वाल के दिन रहेगी छ्ट्टी..जारी हुए आदेश
Egas Bagwal holiday Uttarakhand 4 नवंबर को पूरे उत्तराखंड में ईगास बग्वाल मनाई जाएगी। सीएम धामी ने आदेश जारी किया है
Nov 1 2022 6:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंवासियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में ईगास बग्वाल की छुट्टी रहेगी।
Egas Bagwal 4th November holiday in Uttarakhand
जी हां 4 नवंबर को पूरे उत्तराखंड में ईगास बग्वाल मनाई जाएगी। सीएम धामी ने आदेश जारी किया है कि शुक्रवार 4 नवंबर को उत्तराखँड में छुट्टी रहेगी। सीएम धामी की इस घोषणा के बाद से उत्तराखंड में खुशी की लहर है। आपको बता दें कि ईगास बग्वाल को लेकर उत्तराखंड में बार बार छुट्टी की डिमांड की जाती है…ऐसे में सरकार का ये फैसला लोगों के लिए राहत भरा साबित होगा। आपको बता दें कि उत्तराखँड में दिवाली के 11 दिन बाद ईगास त्यौहार मनाया जाता है। लोग दीपों से अपना घर सजाते हैं और भैलो खेलते हैं।