उत्तराखंड में गैंगस्टर लॉरेन्स का आतंक! 3 व्यापारियों से कहा-’1.30 करोड़ दो वरना’..सुनिए ऑडियो
काशीपुर में 13 अक्टूबर को बंबीहा गैंग के शूटरों ने स्टोन क्रशर मालिक की हत्या कर दी थी, अब यहां के तीन व्यापारियों से रंगदारी मांगी गई है। सुनिए ऑडियो
Nov 2 2022 7:53PM, Writer:कोमल नेगी
काशीपुर...उत्तराखंड का मैदानी शहर। 13 अक्टूबर को यहां स्टोन क्रशर मालिक महल सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कुछ दिन पहले इस मामले में बंबीहा गैंग के चार शूटरों को पंजाब से पकड़ा गया।
Gangster Lawrence Bishnoi Threatening Call In Kashipur
अब यहां से एक बार फिर डराने वाली खबर आई है। शहर के तीन प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारियों से सेटेलाइट फोन कॉल के जरिये 1.30 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। फोन करने वाले ने खुद को अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बरार गैंग से जुड़ा बताया। ये भी कहा कि शाम तक रकम बैंक खातों में जमा नहीं हुई तो व्यापारियों को जान से हाथ धोना पड़ेगा। धमकी से व्यापारियों में दहशत है। डरे हुए व्यापारियों ने एसपी से मुलाकात कर सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है। यहां पूरा मामला भी जान लें। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा के भाई पुरुषोत्तम वर्मा की मुख्य बाजार में श्री गुरु ज्वैलर्स नाम से दुकान है। आगे सुनिए ऑडियो
मंगलवार शाम 4:40 बजे पुरुषोत्तम वर्मा को सेटेलाइट फोन से कॉल आई। कॉलर ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद शाम 4:52 बजे मुख्य बाजार के आनंद ज्वैलर्स के स्वामी विवेक वर्मा को भी सेटेलाइट फोन से कॉल आई। इस बार कॉलर ने 30 लाख रुपये मांगे। कहा की पैसे नहीं मिले तो दुकान पर गोली चल जाएगी। इसके बाद शाम 5:07 बजे इसी नंबर से मेन बाजार निवासी अशोक ज्वैलर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल को भी सेटेलाइट फोन से कॉल गई, उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आधे घंटे के भीतर तीन व्यापारियों को lawrence bishnoi की धमकी मिलने से शहर में खलबली मच गई। डरे हुए व्यापारियों ने एसपी चंद्रमोहन सिंह से मिलकर उन्हें घटना की जानकारी दी। एसपी ने कहा कि इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जांच एजेंसियों की मदद भी ली जाएगी। उन्होंने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है। सुनिए ऑडियो