image: Dehradun SpiceJet flights closed indefinitely

देहरादून एयरपोर्ट से सफर करने वाले ध्यान दें! स्पाइसजेट की फ्लाइट्स अनिश्चितकाल के लिए बंद

देहरादून एयरपोर्ट से स्पाइड जेट द्वारा सभी उड़ानें अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई हैं। पढ़िए पूरी खबर
Nov 3 2022 6:23PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

अगर आप भी अक्सर फ्लाइट्स से ट्रैवल करते हैं या फिर आने वाले समय में आप फ्लाइट से ट्रैवल करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।

Dehradun SpiceJet flights closed indefinitely

विमानन कंपनी स्पाइसजेट की देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गई हैं। इससे यात्रियों को अब अन्य कंपनियों की हवाई सेवाएं लेनी पड़ेंगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी स्पाइसजेट के विमानों की आवाजाही अपरिहार्य कारणों से बंद हो गई। स्पाइसजेट देहरादून एयरपोर्ट से वाराणसी, दिल्ली आदि कई शहरों के लिए हवाई सेवाएं देता रहा है। इसकी कई फ्लाइट देहरादून से चलती थीं, लेकिन इसके बंद होने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया जा रहा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि विमानन कंपनी की उड़ानें अनिश्चितकालीन बंद हुई हैं, लेकिन यह बंद क्यों हुई हैं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home