उत्तराखंड के 2 जिलों में भूकंप, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
उत्तरकाशी जिले में आज करीब 8.33 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके बाद तो लोग दहशत में आ गए
Nov 6 2022 4:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आई है। उत्तरकाशी जिले में आज करीब 8.33 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
earthquake in uttarkashi tehri garhwal
इसके बाद तो लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 बताई जा रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र चिन्यालीसौड़ से 35 किलोमीटर दूर था। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि टिहरी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र से सभी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना लेने के निर्देश दिये गए हैं। उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। इसी साल जुलाई में भी उत्तरकाशी में एक के बाद एक 3 भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील उत्तरकाशी भूकंप के जोन 4 व 5 में स्थित है। 20 अक्टूबर 1991 को उत्तरकाशी में विनाशकारी भूकंप आया था। इस भूकंप 800 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि सैकड़ों परिवार बेघर हो गए थे। इसके बाद 1999 के भूकंप ने भी उत्तरकाशी को डराया था।