उत्तराखंड की दो बेटियां: किरन नेगी को नहीं मिला इंसाफ, अब अंकिता का क्या होगा?
जिस बेटी अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए उत्तराखंड समेत पूरे देश ने आवाज उठाई, क्या उस आवाज, उन आंसूओं के सैलाब को न्याय मिलेगा?
Nov 8 2022 7:30PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
जिस तरह किरन नेगी के हत्यारों को बाइ्जत बरी किया गया..क्या उसी तरह अंकिता के गुनहगार भी छूट जाएंगे?
Social Media Users posts in kiran negi ankita bhandari case
जिस बेटी अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए उत्तराखंड समेत पूरे देश ने आवाज उठाई, क्या उस आवाज, उन आंसूओं के सैलाब को न्याय मिलेगा? सोशल मीडिया पर जनता का दर्द उमड़ पड़ा है। लोग देश की न्याय व्यवस्था से सवाल पूछ रहे हैं, कि क्या होगा अंकिता भंडारी का? कैसे करें इंसाफ की उम्मीद? अब किसके दर पर न्याय की गुहार लगाएं? सोशल मीडिया यूजर धर्मेन्द्र रावत लिखते हैं-"मेरी पोस्ट का स्क्रीन शॉट ले लीजिए" ...अंकिता भंडारी के हत्यारोपी भी कमोबेश वैसे ही बरी होंगे जैसे आज किरन नेगी के हुए हैं। धर्मेन्द्र ने आगे भी बहुत कुछ लिखा है। सिर्फ धर्मेन्द्र ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अंकिता के लिए इंसाफ मांगने वाले हर शख्स ने कुछ ऐसे ही सवाल पूछे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर अरुण नेगी लिखते हैं- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वालों के राज भी नहीं मिल पाया किरन नेगी को इंसाफ…सब कुछ बिक चुका हैं! क्या अंकिता भंडारी को न्याय मिलेगा?
Social Media Users posts in kiran negi ankita bhandari case
1
/
दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट ने किरन नेगी के हत्यारों को बाइ्जत बरी किया, तो किरन नेगी की मां ने रो-रोकर कहा कि बेटी के इंसाफ की आस अधूरी रह गई। किरन के पिता की आंखों में आंसू और आक्रोश दोनों हैं। इधर न्याय के मंदिर के आगे हाथ जोड़े अंकिता के पिता की हिम्मत की भी दिन दर दिन टूट रही है।
Social Media Users posts in kiran negi ankita bhandari case
2
/
किरन नेगी के हत्यारे बाइज्जत बरी हुए, इस बात की खबर अंकिता के माता-पिता को भी होगी। जरा सोचिए उनके दिल पर क्या बीती होगी?
Social Media Users posts in kiran negi ankita bhandari case
3
/
जब अंकिता के पिता उत्तराखंड हाई कोर्ट में बेटी की हत्या के लिए न्याय मांगने पहुंचे, तो कोर्ट के गेट पर ही रोने लगे थे। SIT की जांच से नाखुश पिता ने कह दिया कि वो इस जांच से संतुष्ट नहीं हैं। अब सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उबाल मार रहा है।
Social Media Users posts in kiran negi ankita bhandari case
4
/
अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की मांग ने फिर से जोर पकड़ लिया है। सवाल कई हैं..हर सवाल सरकारी सिस्टम और न्याय पर गहरी चोट कर रहा है। बस देखना ये ही है कि अब आगे क्या होगा।