image: dehradun property news circle rates will be increased

देहरादून में घर खरीदना अब और भी महंगा! इन जगहों पर बढ़ सकते हैं जमीन के दाम

सब कुछ प्लानिंग के अनुसार हुआ तो जनवरी में सर्किल रेट बढ़ा दिए जाएंगे। जिलों से प्रस्ताव मिलने के बाद इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।
Nov 10 2022 4:40PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में जमीन खरीदना महंगा होने वाला है। पिछले दो साल से प्रदेश में जमीनों के सर्किल रेट नहीं बढ़े, लेकिन इस बार राज्य सरकार की तैयारी पूरी है।

dehradun property circle rates will be increased

जिलों में सर्किल रेट बढ़ाने के लिए शासन ने सभी जिलाधिकारियों से प्रस्ताव मांगे हैं। सब कुछ प्लानिंग के अनुसार हुआ तो जनवरी में सर्किल रेट बढ़ा दिए जाएंगे। जिलों से प्रस्ताव मिलने के बाद अब इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। वित्त विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ने सर्किल रेट के संदर्भ में प्रस्ताव मांगे जाने की पुष्टि की है, हालांकि सर्किल रेट कितने बढ़ाए जाएंगे, इसे लेकर अभी कुछ तय नहीं है। देहरादून प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। देहरादून की डीएम सोनिका ने बताया कि शासन की ओर से सर्किल रेट बढ़ाने के संदर्भ में प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है। राज्य में हर साल औसत 10 प्रतिशत की दर से सर्किल रेट बढ़ाए जाते हैं। लेकिन कई बार वित्त विभाग सर्किल रेट की दरों में एकरूपता लाने के लिए कुछ विशेष क्षेत्रों के सर्किल रेट तय सीमा से अधिक भी बढ़ा देता है। प्रदेश में सबसे ज्यादा सर्किल रेट कहां है, ये भी बताते हैं। आगे पढ़िए

dehradun property circle rates

आपको लगता होगा कि देहरादून में जमीन सबसे महंगी है, लेकिन ऐसा नहीं है। राज्य में इस समय हरिद्वार में हरकी पैड़ी से कोतवाली नगर तिराहा के बीच जमीनों के सर्किल रेट सबसे अधिक हैं। यहां की जमीनों का सर्किल रेट 57 हजार प्रति वर्ग मीटर चल रहा है। देहरादून का राजपुर रोड दूसरे नंबर पर है। जहां घंटाघर से आरटीओ तक प्रति वर्ग मीटर के सर्किल रेट 50 हजार रुपये हैं। हालांकि जमीनों के वास्तवित रेट इससे भी कई गुना ज्यादा हैं। बता दें कि पिछले दो सालों से राज्य में जमीनों के सर्किल रेट नहीं बढ़े हैं। 2021 में कोविड के चलते सर्किल रेट नहीं बढ़े, जबकि 2022 में राज्य के विधानसभा चुनावों को देखते हुए सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए। लेकिन अब एक बार फिर सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर वित्त विभाग की बैठक में निर्णय लिया जा चुका है। जिसके बाद जिलों से प्रस्ताव मांगे गए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home