image: Cobra commando will be deployed in sukma-0517

मोदी के पहाड़ी योद्धा का दिमाग...सुकमा का बदला लेंगे 2000 कोबरा कमांडो !

May 9 2017 6:28PM, Writer:Shantanu

सुकमा में हुए नक्सली हमले का दर्द अभी भी ताजा है। शहादत का बदला लेने के लिए सरकार ने एक्श प्लान तैयार कर लिया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्री सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने नक्सलियों की समस्या से निपटने के लिए पूरी रणनीति बनाई है। अब सुकमा में कोबरा कमांडो भेजे जाएंगे। इसके पीछे भी अजीत डोभाल का दिमाग बताया जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ को खुली छूट देने की बात की थी। अब जो खबर सामने आ रही है, वो नक्सलियों के लिए काल की तरह है। अपने जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए सीआरपीएफ ने कमर कस ली है। नक्सलियों से बदला लेने के लिए अब कोबरा कमांडो भेजे जाएंगे। कोबरा कमांडो बेहद खतरनाक होते हैं। ये नक्सलियों के लिए काल की तरह हैं। ये हर तरह की परिस्थिति से निपटने में सक्षम होते हैं।

सीआरपीएफ ने फैसला किया है। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए 2000 कोबरा कमांडो भेजे जाएंगे। ये नक्सलियों और उनके हथियारों को तबाह कर देंगे। ये छापामार दस्ता होता है। इसके कमांडो बेहद ही खतरनाक होते हैं। उन्हे हर तरह की परिस्थिति में लड़ने की ट्रेनिंग मिली होती है। बता दें कि सुकमा में नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे. उसके बाद से ही नक्सलियों के खात्मे की रणनीति पर विचार किया जा रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में कोबरा कमांडों की कम से कम 20 से 25 कंपनियां भेजने की योजना बनाई है। ये कंपनियां फिलहाल बंगाल, बिहार, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में तैनात हैं। हर कोबरा कंपनी में 100 जवान होते हैं। इस तरह से लगभग 2000 कोबरा कमांडो को नक्सलियों के खिलाफ उतारा जाएगा। जल्दी ही इन कंपनियों को उनके मौजूदा अड्डे से दूसरी जगह पहुंचाया जाएगा।

एक बार कोबरा कमांडों के कमान संभालने के बाद नक्सलियों की खैर नहीं। अधिकारियों का कहना है कि कोबरा टीम का काम खुफिया सूचनाओं पर टिका होता है। कोबरा कमांडों दुश्मन को निष्प्रभावी कर देते हैं। नक्सली हर साल सुरक्षा बलों के खिलाफ टीसीओसी का इस्तेमाल करते हैं। टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन हर साल नक्सली चलाते हैं। कोबरा कमांडो इसी को ध्वस्त कर देंगे। नक्सलियों के ठिकानों को नष्ट करना और उनके संपर्क को तबाह करना मुख्य काम है। छत्तीसगढ़ के सुकमा में कोबरा कमांडों की तैनाती से नक्सलियों में खौफ का माहौल है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने अपने ठिकानों को बदल दिया है। वो तेजी से अपने ठिकानें बदल रहे हैं। बहरहाल अब नक्सलियों से बदला लेने का एक्शऩ शुरू हो गया है। कोबरा कमांडो को रूप में नक्सलियों का काल सुकमा आने वाला है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home