image: Youth murdered in Rudrapur Sidcul

उत्तराखंड में नृशंस हत्याकांड: हाथ के पंजे, सिर, धड़ अलग-अलग कर झाड़ियों में फेंकी लाश

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका गया है।
Nov 12 2022 5:35PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

ऊधम सिंह नगर के सिडकुल में आज सनसनी फैल गई। सिडकुल क्षेत्र में हत्या कर झाड़ियों में फेंकी गई पुरानी सड़ी गली लाश मिली है।

Youth murdered in Rudrapur Sidcul

मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के हाथ के पंजे, सिर और धड़ अलग अलग मिले।आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर लाश छिपाने के मकसद से झाड़ियों में फेंकी गई होगी। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस लापता लोगों के संबंध में जानकारी जुटाकर उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। आज शनिवार सुबह सिडकुल के सेक्टर 9 स्थित झाड़ियों के पास राहगीरों को एक नर कंकाल मिला। यह देख मौके पर लोगों के बीच हड़कंप मच गया और वहां जमावड़ा लग गया। लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना पर सीओ पंतनगर तपेश कुमार, सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home