image: uttarakhand weather news snowfall alert 13 november

उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड..सावधान रहें!

उत्तराखंड में बढ़ी कड़ाके की ठंड, अगले दो दिन तक बारिश और बर्फबारी के आसार…पढ़िए uttarakhand weather news 13 november
Nov 13 2022 6:19PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दियों ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में अगले दो दिन बारिश और बर्फबारी के आसार जताए जा रहे हैं।

uttarakhand weather news 13 november

अगले दो दिन में प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन राज्‍य में वर्षा-बर्फबारी के आसार जताए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय है इस वजह से रविवार को प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं। ऐसे में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं। अगले दो दिन में प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है। हमारी भी आपसे अपील है कि बदलते मौसम के बीच में अपना और अपने परिवार वालों का ख्याल रखें, खासकर की बच्चों और बुजुर्गो का ठंड से खास बचाव करें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home