पीएम मोदी का सपना पूरा करेगा ये ‘महारथी’.. उत्तराखंड के लिए शानदार खबर...
May 10 2017 1:49PM, Writer:मीत
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोगी मोदी ने हाल ही में देश के हर नागरिक को सस्ती फ्लाइट देने के लिए नई स्कीम लॉन्च की थी। इस स्कीम का नाम उड़ान रखा गया है। पीएम मोदी के सपने को पूरा करने के लिए विमानन कंपनी इंडिगो ने बड़ा दांव खेला है। कहा जा रहा है कि इससे उड़ान स्कीम हिट होने जा रही है। देश के लोगों को सस्ती दरों पर हवाई टिकट देने के लिए ये स्कीम लॉन्च की गई थी। ऐसे में देश की तमाम विमानन कंपनियों को भी ये फायदे का सौदा लग रहा है। इस बीच इंडिगो एयरलाइंस ने इस क्षेत्र में एक बड़ा दांव खेला है। इंडिगो ने उड़ान स्कीम के लिए 50 छोटे विमान खरीदने का मन बनाया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे उड़ान योजना को नई रफ्तार मिलेगी। आपको बता दें कि देश भर के 45 एयरपोर्ट से सरकार सस्ती फ्लाइट्स का संचालन करवा रही है। देश के 45 एयरपोर्ट से लोगों को सस्ती दरों पर हवाई टिकट मिल रही है।
इसका मकसद देशभर के एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बढ़ाना है। कहा जा रहा है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से कंपनी द्वारा इस योजना की शुरुआत की जाएगी। लग रहा है कि उड़ान योजना का मॉडल सक्सेसफुल साबित हो सकता है। इंडिगो ने बताया कि वो रीजनल रूट्स के लिए लगभग 50 टर्बोप्रॉप एयरक्राफ्ट खरीदेगी। इसके साथ ही इंडिगो इस साल अपने बेड़े में 20 नए विमान शामिल कर सकती है। इसके साथ ही रीजनल ऑपरेशन के लिए एक अलग डिविजन तैयार होगी। इंडिगो एयरलाइन के प्रेसिडेंट आदित्य घोष ने इस बारे में अपनी राय दी है। उन्होंने कहा है कि मोदी के ‘उड़ान’ प्रोजक्ट में मदद करने के लिए कंपनी ने ये फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इंडिगो रीजनलस नेटवर्क पर लगातार आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही कंपनी ने एक और बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि इस प्लान में ऐसे शहरों को कनेक्ट करेंगे, जिन्हें एविएशन की ग्रोथ से फायदा नहीं मिला है।
यानी देश के छोटे छोटे शहरों में आपको आने वाले वक्त में बेहतरीन विमान सेवा दिखने वाली है। इस योजना के लिए किराए की लिमिट 2,500 रुपये तय की गई है। इसमें एयरलाइंस को सब्सिडी दी जाएगी। उड़ान योजना के लिए अलायंस एयर और ट्रूजेट ने अपनी उड़ानें शुरू कर दी हैं। अलायंस एयर ने शिमला और दिल्ली के बीच फ्लाइट्स शुरू की हैं। वहीं ट्रूजेट ने हैदराबाद से कडप्पा और नांदेड़ तक फ्लाइट्स शुरू की हैं। हालांकि दोनों ही एयरलाइंस का कहना है कि इस योजना में लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि इंडिगो के इस कदम से आने वाले वक्त में भारत सरकार को भी जबरदस्त फायदा होगा। देहरादून से ये कंपनी अपनी सस्ती फ्लाइट्स की शुरुआत करने वाली है। अब देखना है कि पीएम मोदी के प्रोजक्ट को इंडिगो किस तरह से पूरा करती है।