image: Govind Ballabh Pant Intermediate College Student Moksh Gupta Death

उत्तराखंड में गुरुजी ने 8वीं कक्षा के छात्र को पीट-पीटकर मार डाला? हत्या का मुकदमा दर्ज

काशीपुर: गोविन्द बल्लभ पन्त इण्टर मीडियेट कालेज के शिक्षकों के विरूद्ध आठवीं क्लास के मोक्ष गुप्ता की हत्या का मुकदमा दर्ज
Nov 16 2022 6:43PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

काशीपुर में बीते दिन तब हड़कंप मच गया जब गोविन्द बल्लभ पन्त इण्टर मीडियेट कालेज में आठवीं कक्षा के छात्र मोक्ष गुप्ता की स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

uttarakhand Student Moksh Gupta Death case

छात्र के परिजनों ने शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। बता दें कि 14 नवंबर को गोविन्द बल्लभ पन्त इण्टर मीडियेट कालेज के कक्षा आठ के छात्र मोक्ष गुप्ता की स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक छात्र के पिता सुबोध गुप्ता व अन्य परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर छात्र की पिटाई करने पर उसकी मौत का आरोप लगाया था। इसको लेकर दो दिन से छात्र के परिजनों के साथ लोग मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। बीते रोज पोस्टमार्टम के बाद मृतक छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गोविन्द बल्लभ पन्त इण्टर मीडियेट कालेज के शिक्षकों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है

दरअसल काशीपुर के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी 12 वर्षीय मोक्ष गुप्ता पुत्र सुबोध गुप्ता गोविंद बल्लभ पंत स्कूल में आठवीं का छात्र था। सोमवार को रोजाना की तरह वह अपने स्कूल गया था। जहां मिड डे मील भोजन खाने के दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा मचाया। परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि मारपीट के चलते ही बच्चे की मौत हुई है।सूचना पर एएसपी अभय सिंह पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि छात्र एमडीएम का भोजन लेने लाइन में खड़ा था, जहां वह गश खाकर फर्श पर गिर गया। इसके बाद उसे तहसील रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं छात्र के पिता का कहना है कि मेरे बेटे के चेहरे पर चोट के निशान हैं। इससे साफ पता चलता है कि उसके साथ मारपीट हुई है। अब छात्र के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने मामले में शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर हंगामा काटा। छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गोविन्द बल्लभ पन्त इण्टर मीडियेट कालेज के शिक्षकों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और मामले की गहराई से जांच पड़ताल चल रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home