image: Garhwal student singing jagar video viral

गढ़वाल के इस छात्र ने स्कूल में गजब का जागर गाया, सोशल मीडिया पर सुपरहिट हुआ वीडियो

छात्र ने बिना संगीत के ऐसा शानदार जागर गाया कि हर कोई उसकी आवाज सुनता रह गया। छात्र का नाम मनीष बताया जा रहा है। देखिए Garhwal student singing jagar video
Nov 17 2022 3:27PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस जरूरत है तो इन्हें मंच देने की।

Garhwal student singing jagar video

इन दिनों हम सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखते हैं, कुछ युवाओं के टैलेंट को बयां करते हैं, तो कुछ हमें समाज के बारे में सोचने पर मजबूर कर देते हैं। उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल से आया एक इसी तरह का वीडियो इन दिनों खूब चर्चा में है। इस वीडियो में पहाड़ के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र जागर शैली में गीत गाता दिख रहा है। छात्र में गजब का टैलेंट है। जिसने भी ये वीडियो देखा, वो छात्र की तारीफ किए बिना न रह सका। बिना संगीत के साथ के छात्र ने ऐसा शानदार जागर गाया कि हर कोई उसकी आवाज सुनता रह गया। छात्र का नाम मनीष बताया जा रहा है और वो जागर सम्राट प्रीतम भरत्वाण का फैन है। सिर्फ फैन ही नहीं है बल्कि जागर के बारे में जानने और इसकी गायन शैली सीखने में भी मनीष की खूब रुचि है। आगे देखिए वीडियो

जागर गायन के लिए प्रसिद्ध लोक गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट के शब्दों में समझें तो जागर लोकशास्त्र है। इसमें बहुत ज्ञान छिपा है। यह हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। नई पीढ़ी के बच्चों में जागर को लेकर बिल्कुल समझ नहीं है, उन्हें जागर की भाषा को सीखना पड़ेगा। एक और जहां आज के बच्चे पश्चिमी संस्कृति की ओर भाग रहे हैं, उन्हें मोबाइल-सोशल मीडिया से फुर्सत नहीं मिलती, वहीं मनीष जैसे विरले बच्चे भी हैं, जो जागर गायन शैली को बचाए रखने की उम्मीद जगा रहे हैं, ऐसे बच्चों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। देखिए Garhwal student singing jagar video (वीडियो साभार- जेपी वर्ल्ड टीवी)


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home