उत्तराखंड में लगातार तीसरा सड़क हादसा, गहरी खाई में समाई कार..2 लोगों की दर्दनाक मौत
चमोली और उत्तरकाशी के बाद अब पिथौरागढ़ से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आ रही है। पढ़िए पूरी खबर
Nov 21 2022 3:01PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
Car fell into deep ditch in Pithoragarh
चमोली और उत्तरकाशी के बाद अब पिथौरागढ़ से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां पर एक कार के खाई में गिरने का दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। बीते रविवार को रात के समय जौलजीबी झुलाघाट मोटर मार्ग में एक कार खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार दोनों ही लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं अंधेरा होने के कारण हादसे का पता सोमवार सुबह चला। स्थानीय लोगों ने खाई में कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना तुरंत ही अस्कोट पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को बाहर निकलवाया है। अस्कोट थाना पुलिस ने शवों का पंचनामा भरने बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।