image: uttarakhand cabinet meeting decision 21 november

उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग में लिए गए बड़े फैसले, 2 मिनट में पढ़ लीजिए

देहरादून में धामी कैबिनेट की मीटिंग में बड़े फैसले लिए गए हैं..आप भी पढ़ लीजिए uttarakhand cabinet meeting decision 21 november
Nov 21 2022 6:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून में धामी कैबिनेट की मीटिंग में बड़े फैसले लिए गए हैं..आप भी पढ़ लीजिए

uttarakhand cabinet meeting decision 21 november

राज्य कैबिनेट में 18 मुद्दों पर बड़े फैसला. RTE में बच्चों क़ो प्रतिपूर्ति देने क़ो लेकर हुआ फैसला, प्रति बच्चों के लिए 1300 की जगह 1800 का बजट दिया जाएगा।
राज्य कॉपरेटिव बैंक, राज्य सहकारी संघ में अब प्रोफ़ेसनल एमडी की हो सकती है नियुक्ति,इससे पहले अधिकारी ही होते थे नियुक्त।
अनुपूरक बजट को कैबिनेट ने दी मंजूरी,4867 करोड के लगभग का का आएगा अनुपूरक बजट..कैबिनेट ने दी मंजूरी।
राज्य केबिनेट में बड़ा फैसला अब उम्र कैद की सजा माफ़ी क़ो लेकर हुआ बड़ा फैसला अब कभी भी छोड़ा जा सकता है कैदी क़ो पहले 26 जनवरी, 15 अगस्त क़ो होती थी सजा माफ़ी।
वहीं महिला और पुरुष की सजा अहर्ता की गई एक महिला पहले 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ी जाती थी। पुरुष 16 से 18 साल की सजा पूरी करने के बाद ही छोड़ा जाता था लेकिन अब पुरुष क़ो 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ा जा सकेगा


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home