उत्तराखंड: बेरहम नाना ने 2 साल के नाती की गर्दन दंराती से काट डाली, मां-दादा को भी किया लहुलुहान
गर्गुवा गांव में नाना ने अपने दो वर्षीय नाती के गले में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। पढ़िए पूरी खबर
Nov 22 2022 8:57AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में दहशत मच गई।
Grandfather Murdered grandson in Pithoragarh
यहां गर्गुवा गांव में नाना ने अपने दो वर्षीय नाती के गले में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। नाती की हत्या के बाद नाना ने मासूम बच्चे की मां पर भी धारदार हथियार से हमला किया। मां ने घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद किया और अपनी जान बचाई। घटना सोमवार दोपहर के आसपास की है। गर्गुवा गांव में 2 साल के वंश कुंवर को उसकी मां कविता कुंवर ने नहलाया। बच्चे को नहलाने के बाद वो घर बच्चे की तेल मालिश कर रही थी। तभी वंश का नाना लगने वाला गगन सिंह धारदार हथियार के साथ उसके पास पहुंचा। इसके बाद उसने दराती से दो वर्षीय मासूम वंश के गले में वार कर उसे काट डाला। मां कुछ समझ पाती, इससे पहले ही सनकी नाना ने उस पर भी हमला किया। आगे पढ़िए
बच्चे की मां किसी तरह बचकर घर के अंदर कमरे में घुस गई और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। उसके बचाने की पुकार सुनकर वंश के दादा घर से बाहर निकले तो नाना ने उन पर भी धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। बचाव के दौरान हमले से दादा के दोनों हाथ लहूलुहान हो गए। बाएंं हथेली की दो अंगुलियां कट गईं। इसके अलावा शरीर के अन्य अंगों में भी गंभीर चोट आ गई। नाना के तांडव को देख कर मृतक वंश की दादी, ताई और वंश की मां ने कमरे के अंदर बंद होकर अपनी जान बचाई। कातिल नाना गगन सिंह इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने रात में गांव के समीप ही जंगल से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।