उत्तराखंड में बेहद सस्ते कपड़ों वाला मशहूर मार्केट, यहां बेस्ट रेट में बेस्ट चीज ले जाते हैं लोग
हरिद्वार में इस जगह मिलते हैं बेहद सस्ते कपड़े, पर्यटकों के बीच मशहूर है यह मार्केट..जानिए Famous market for very cheap clothes in Uttarakhand
Nov 23 2022 12:36AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
दिल्ली के सरोजिनी नगर के बारे में सुना है न आपने? सस्ते कपड़ों के लिए लोगों के बीच इस मशहूर मार्केट का बड़ा क्रेज है।
Famous market for cheap clothes in Uttarakhand
लेकिन आज हम आपको दिल्ली नहीं बल्कि हरिद्वार में एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां बेहद कम दाम पर आप खूब सारे कपड़ें खरीद सकते हैं। अब आप हरिद्वार (haridwar bara bazar moti bazar) गंगा स्नान या किसी मंदिर या अन्य धार्मिक कार्यक्रम के सिलसिले में हरिद्वार जाएं, तो यहां पर कपड़ों की खरीदारी प्लान भी करें क्योंकि यहां कपड़े चार गुना तक कम कीमत में आपको मिल जाएंगे। हरिद्वार में मशहूर बड़ा बाजार और मोती बाजार में कपड़े, रत्न, रुद्राक्ष, घर की सजावट का सामान और अन्य सभी ज़रूरतों का सामान आसानी से मिल जाता है। आगे पढ़िए
बड़ा बाजार और मोती बाजार में कपड़ों की बहुत सी दुकानें हैं, जहां लोगों को बेहद कम दामों में हर तरह के कपड़े मिल जाते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु इन बाज़ारों में खूब शॉपिंग करते हैं। यहां कपड़ों के अलावा कंबल, दरी, रज़ाई के कवर, तौलिया जैसे सामान भी कम दामों पर मिल जाते हैं। दुकानदारों ने बताया कि हरिद्वार में श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं और वे भी हरिद्वार में लेडीज़ और जेंट्स सभी के कपड़े अच्छी गुणवत्ता और कम दामों पर खरीदते हैं। ग्राहकों की मानें तो हरिद्वार कपड़ों के मामले में काफी सस्ता है और इन बाज़ारों में हर मौसम के हिसाब से कपड़े मिलते हैं।