image: Tata is working on nano replacement-0517

केवल 5 लाख रुपये में टाटा की ‘सुपर लग्जरी’ कार… ‘पहाड़ियों’ को खास पसंद आएगी!

May 10 2017 9:33PM, Writer:मीत

देश की अपनी कार कंपनी टाटा लगातार नए मॉडल लॉन्च कर रही है। ये तो आप जानते ही होंगे कि देश में टाटा नैनो का प्रोडक्शन बंद हो गया है। हर किसी के दिल में अब ये सवाल है कि आखिर टाटा नैनो के बंद होने के बाद टाटा अब कौन की कार लॉन्च करेगा। कहा गया था कि नैनो की वजह से टाटा को काफी ज्यादा नुकसान हुआ था। अब कहा जा रहा है कि टाटा अपनी नई कार रेसमो को लॉन्च करने जा रहा है। टाटा रेसमो ऐसी कार है कि हर लग्जरी कार भी इसके सामने फीकी नजर आएगी। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ये कार मल्टी मटीरियल सैंडविच मोफ्लेक्स पर बेज्ड है। कहा जा रहा है कि इस कार का मटैरियल सबसे अलग होगा। दरअल ऑटोकार में एक रिपोर्ट छपी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा मोटर्स मोफ्लेक्स पर बेस्ड एक नई हैचबैक कार के बारे में प्लान कर रहा है।

बताया जा रहा है कि ये कार नैनो जैसी ही होगी। इसके अलावा ये कार टैमो ब्रैंड के तहत बेची जाएगी। अब आपको इस कार की और भी खूबियों के बारे में बताते हैं। बताया जा रहा है कि ये कार इलेक्ट्रिक पावर्ड होगी। इसके अलावा इसका वीलबेस भी शॉर्ट होगा। कुल मिलाकर कहें तो ये कार दिखने में नैनो की तरह होगी। इसके अलावा इसका आकार भी नैनो की ही तरह होगा। कहा जा रहा है कि इस कार में लीथियम ऑइन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि इस बीच कंपनी की तरफ से ऐसी कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। सूत्रों का कहना है कि इस कार की कीमत 5 से 6 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये कार महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार e2o Plus का मुकाबला करेगी।

टाटा ने वक्त की मांग को अच्छी तरह से समझा है। इसलिए वो ऐसी कार लॉन्च करने जा रही है, जो इस सेगमेंट में लग्जरी कार की बिक्री को भी पीछे छोड़ देगी। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स ने ये भी दावा किया है कि ये कार आने वाले वक्त में बिक्री के तमाम रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर सकती है। अब देखना ये है कि कितनी जल्दी टाटा अपनी इस कार को लॉन्च करता है। फिलहाल तो हर तरफ टाटा की इस नई कार का जलवा है। जिसने भी इसे देखा है वो देखता ही रह गया है। इसका लुख ऐसा है जो खास तौर पर पहाड़ियों को पसंद आएगा। इसके साथ इसकी परफॉर्मेंस पहाड़ों में बेहतर कही जा रही है। पहाड़ों के घुमावदार रास्ते पर टाटा की इस लग्जरी कार में सफर का मजा ही कुछ और आएगा।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home