हरिद्वार से चोरी हुई कार रुद्रप्रयाग में बरामद, जिस शख्स से खरीदी थी वो ही निकला चोर
कार चोरी करने वाला कोई और नहीं कार का पुराना मालिक ही निकला। उत्तराखंड से ऐसी खबरें भी अब सामने आनी लगी हैं।
Nov 23 2022 5:51PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में हाल ही में कार चोरी करने के मामले से पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। कार चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि कार का ही पुराना मालिक निकला।
Car stolen in Haridwar found in Rudraprayag
उसने पहाड़ में शराब तस्करी के लिए कार पर हाथ साफ किया था। पुलिस ने कैमरे की मदद से रुद्रप्रयाग जाकर आरोपित को गिरफ्तार करते हुए कार बरामद कर ली। दरअसल राजागार्डन जगजीतपुर निवासी मोहित भट्ट की कार उनके घर के बाहर से चोरी कर ली गई थी। आगे पढ़िए
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस कैमरे और सीसीटीवी फुटेज बकी मदद से वाहन चोर का पीछा करते हुए रुद्रप्रयाग पहुंच गई। टीम ने कार बरामद करते हुए आरोपित सुभाष बिष्ट निवासी सुरसाल ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग को दबोच लिया। पहले यह कार आरोपित सुभाष की थी। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी अभी तक उसी के ही नाम पर चल रहा है। आरोपित पेशे से शराब तस्कर है और उसने तस्करी के मकसद से ही कार चोरी की थी। चूंकि कार की एक चाभी उसके पास पहले से ही थी, इसलिए उसने आसानी से वह कार चोरी कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।